सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ भाजपा की सरकार काम कर रही है: गणेश जोशी
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चामासारी क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए 136.99 लाख रूप्ये कि विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व मसूरी चामासारी कंमपनीबाग के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान चामासारी नरेन्द्र सिंह मेलवान वह अन्य क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कैबिनेट मंत्री का फूलो की माला और शाल भेट ककर स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र की जनता के द्वारा कैबिनेट मंत्री के समुख महिला समुह के साथ क्षेत्र में सडक निर्माण की मांग को रखा गया । कैबिनेट मंत्री द्वारा 9.49 लाख रुपये की लागत से बने ग्राम संगठन भवन कंपनी बाग का लोकार्पण किया गया वही 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेतवाला गांव में बहुउद्देशीय भवन, 97.3 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बार्लोगंज चामासारी मोटरमार्ग, 14.2 लाख रुपये से बनने वाले चामासारी गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया
कम्पनीबाग के सामुदायिक भवन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग का शिलान्यास करने के बाद आज मैंने अपना वचन निभाया है। मंत्री ने कहा कि सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ भाजपा की सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक छोटे से गांव में डेढ़ करोड़ की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करना सरकार की विकास की रफतार का प्रतिबिम्ब है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। रोजगारात्मक शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने का काम भी सरकार कर रही है। इस मौके पर उन्होंने गांव की महिला मंगल दल को कीर्तन सामाग्री प्रदान करने सहित गांव में मुकेश के घर के निकट सड़क निर्माण एवं खेल मैदान निर्माण की घोषणा भी की। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं द्वारा दोने-पत्तल बनाने की मशीन की मांग पर मंत्री ने दो नग मशीन दिये जाने का वादा भी किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब वह पहली बार इस क्षेत्र में आए थे तो चामासारी वह अन्य क्षेत्रों के विकास को लेकर 10 साल से कांग्रेस के विधायक के द्वारा कोई भी काम नही किया गया था । क्षेत्र में बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। उन्होंने कहा कि उनके 2 बार के विधायक के कार्यकाल द्वारा मसूरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण काम किए गए हैं वही सभी क्षेत्रों को सड़क से जोड़ा गया है क्षेत्रों के विकास के साथ रोजगार के साधन उपलब्ध कराये गए। उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव कभी भी हो सकते है ऐसे में कुछ छूट भैया नेता अपनी दावेदारी कर रहे हैं जिन्होंने आज तक मसूरी के विकास से कुछ लेना-देना नहीं है ऐसे में मसूरी की जनता सब देख रही है और उनको पूरा विश्वास है कि उ2022 के चुनाव में एक बार फिर मसूरी सीट पर जनता के सहयोग से भारी मतो से विजय हासिल करेगे। वही उत्तराखंण्ड में भाजपा 60 का लक्ष्य है जिसको जनता के आर्शिवाद से वह हरहाल में प्राप्त करेगे।
चामासारी ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह मेलवाल ने कहा कि गणेश जोशी के विधायक बनने के बाद ग्रामीणों को विधायक के बारे में पता चला । उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से चामासारी के साथ अन्य ग्राम को ने ग्राम लगातार विकास हुआ है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राज्य सरकार के सहयोग से ग्राम से पलायन को रोकने के लिये गांव में विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार के साधन उपलब्ध कराये गए है वही महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिये महिला समूह बनाकर रोजगार के साधन उपलब्ध कराये गए है। चामासारी में महात्मा गांधी राजीव गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एवं 15 वा वित्त वर्ष 2019-20 के अंतर्गत ग्राम संगठन भवन का लोकार्पण किया गया है जिसके तहत महिला समूह बनाकर विभिन्न प्रकार के उप्पाद बनायेगी जिससे उनको आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है जिसके परिणाम स्वरूप 2022 में एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनने जा रही है। इस मौके पर चामासारी ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह मेलवान, मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, अरविंद सेमवाल, राकेश ठाकुर, तनमीत खालसा, वीर सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य, अनुज कौशल पूर्व बीडीसी सदस्य, इतवार सिंह रमोला, राजपाल मेेलवाल, नीलम मेलवान,अमित पवार, दीपक भट्ट, रोशन लाल डबराल,अमर देव भट्ट, दिनेश सहित कई लोग मौजूद थे।