Loan Facility Scheme | इच्छुक उम्मीदवार करें सम्पर्क- स्वयं का काम (स्वरोजगार) के लिए जनपदस्तरीय बैंकों में Loan की सुविधा उपलब्ध
इच्छुक उम्मीदवार के लिए सरकार तथा सहकारी बैंक स्वयं का काम (स्वरोजगार) को बढ़ावा देने के लिए जनपदस्तरीय बैंकों में लोन की सुविधा उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी नजदीक बैंक शाखा में सम्पर्क करके अपनी आर्थिक को बढ़ा सकता है तथा अपना जीवन में सुधार हो रहा है।
बैंक द्वारा जनपदस्तरीय में अपनी शाखाओं एवं बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदत्त निम्न सुविधाओं (Loan Facility Scheme) का लाभ उठायें-
दुग्ध उत्पादकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों हेतु किसान क्रेडिट कर्ज
दुग्ध उत्पादन, पशुपालन एवं मत्स्य पालन में कार्यशील पूँजी हेतु बैंक द्वारा वित्तमान अनुसार अनुदान ब्याज राशियों के सी.सी. बनाये जा रहे हैं।
मध्यकालीन विविध ऋण वितरण योजना
राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग द्वारा मध्यकालीन सामान्य एवं विविधीकरण ऋण योजना लागू की गई, जिसके तहत समितियों के माध्यम से दुधारू पशु क्रय हेतु, ग्रामीण क्षेत्रों में परचून की दुकान हेतु, मेडिकल स्टोर खोलने, मकान मरम्मत एवं सदस्यों के बच्चों की शिक्षा हेतु, बीमारी के उपचार आदि प्रयोजन हेतु ऋण (Loan Facility Scheme) की सुविधा प्रदानकी जा रही है।
दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना अन्तर्गत बैंक द्वारा बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समिति के माध्यम से
दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत कृषकों की उत्पादन आय दोगुनी करने के उद्देश्य से लघु, सीमान्त, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं सामान्य कृषकों को कृषि हेतु समिति के माध्यम से रु. 1,00,000.00 (एक लाख रुपया) तक का ब्याज रहित (शून्य प्रतिशत की दर से) अल्पकालीन ऋण प्रदान किया जा रहा है।
दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना अन्तर्गत बैंक तथा बहुद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समिति के माध्यम से मध्यकालीन ऋण वितरण
दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत बैंक तथा एम्पैक्स द्वारा लघु, सीमान्त, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं सामान्य कृषकों को कृषि कार्य एवं कृषियेत्तर कार्यों यथा पशुपालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, सगन्ध पादप, कृषि प्रसंस्करण आय से संबंधित कार्यकलापों हेतु ऋण रु. 3,00,000.00 (तीन लाख रुपया) तक तथा स्वयं सहायता समूह को रु. 5,00,000.00 (पांच लाख रुपया) तक ब्याज रहित ऋण (शून्य प्रतिशत की दर से) की सुविधा मध्यकालीन ऋण वितरण योजना के अन्तर्गत प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत वित्तपोषण
राज्य सरकार द्वारा उद्यमशील युवाओं एवं कोविड-19 के कारण अन्य राज्यों से आये स्थानीय प्रवासियों को स्वयं के व्यवसाय क्षेत्र में रु. 10,000.00 (दस हजार रुपया) तक तथा विनिर्माण क्षेत्र के उद्यम के लिए रु. 20,00,000.00 (बीस लाख रुपये) तक के अनुदान युक्त ऋण वितरण किये जा रहे हैं।
उपरोक्त योजनाओं के अतिरिक्त बैंक द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं यथा- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM), वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार, मुख्यमंत्री नैनो, प्रधनमंत्री स्वनिधि, मुख्यमंत्री मोटर साइकिल-टैक्सी योजना आदि योजनाओं के अन्तर्गत ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है।
बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को रुपे कार्ड एवं कृषकों हेतु के.सी.सी. कार्ड (ए.टी.एम.) की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिससे किसी भी बैंक के ए.टी.एम. से धनराशि आहरित की जा सकती है।
बैंक की 27 शाखाओं में से 19 शाखाओं में ए.टी.एम. एवं अन्य में माइक्रो ए.टी.एम. की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके द्वारा किसी भी बैंक के ए.टी.एम. कार्ड से लेन-देन किया जा सकता है।
बैंक के खाताधारकों को किसी भी प्रकार के लेन-देन पर एस.एम.एस. अलर्ट सुविधा दी जा रही है।
प्रधानमंत्री बीमा योजनान्तर्गत जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना एंव अटल पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है।
जनपदीय स्तरीय बैंकों की मुख्य शाखों में लॉकर सुविधा अन्य बैंकों की अपेक्षा कम किराये पर उपलब्ध है।
व्यवसाय विविधीकरण योजना
इसे योजना के तहत निम्न ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है-
सावधि जमा अमानतों पर निम्नानुसार ब्याज Loan Facility Scheme दिया जा रहा है। – 01.12.22 से प्रभावी।
जनपद स्तरीय बैंकों में 27 बहुद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण बचत केन्द्रों के माध्यम से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
जनपद में कार्यरत बैंक की पूर्णतः सी.बी.एस. कम्प्यूटरीकृत 27 शाखाओं में RTGS (NEFt) के माध्यम से धन हस्तान्तरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
अपनी छोटी-छोटी बचत इस बैंक में जमाकर जनपद के विकास में सहयोग प्रदान करें एवं अन्य बैंकिंग सेवाओं हेतु अवसर प्रदान करें।
इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी हेतु बैंक की निकटतम शाखा एवं बहुद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समिति से सम्पर्क करें।
Bank’s new interest rates Interest is being given on fixed deposit deposits as follows – effective from 01.12.22. बैंक की नई ब्याज दरें सावधि जमा अमानतों पर निम्नानुसार ब्याज (Loan Facility Scheme) दिया जा रहा – 01.12.22 से प्रभावी।