Lockdown Diaries | द पॉलीकिड्स के शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह ‘द लॉकडाउन डायरीज’ मनाया
देहरादून। द पॉलीकिड्स डालनवाला, राजपुर रोड 1, राजपुर रोड 2 और जीएमएस रोड शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह “द लॉकडाउन डायरीज“ (Lockdown Diaries) मनाया। लगभग 800 छात्रों ने अलग-अलग शिफ्टों में हाथीबड़कला में सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 2000 मेहमानों व माता-पिता ने भाग लिया।
प्रतिभावान छात्रों ने दर्शकों को वर्ष 2020, महामारी और लॉकडाउन के वर्ष में वापस ले गए। स्किट ’लॉकडाउन डायरीज’ (Lockdown Diaries) में कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई और बताया गया कि महामारी से पहले और बाद में और लॉकडाउन के दौरान जीवन कैसा था। ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान जीवन, टीकाकरण अभियान और लॉकडाउन के दौरान नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों को खूबसूरती से चित्रित किया गया। कोविड के बाद भारत के विभिन्न राज्यों के नृत्य और त्योहारों, गणेश वंदना, शिव आराधना, लोहड़ी, वेलेंटाइन, होली, जन्माष्टमी, कव्वाली, क्रिसमस आदि के माध्यम से सामान्य जीवन का चित्रण किया गया। छात्रों द्वारा सेना अधिनियम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि अथर्व श्रीवास्तव और मनवीर संधू ने फर्स्ट ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक जीते और हाल ही में हुई 5वीं रजत निर्वाल मेमोरियल शूटिंग स्टेट लेवल चैंपियनशिप में अर्चित पंवार ने 2 गॉड, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीते, जबकि वाची रावत ने 2 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते।
पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू व डायरेक्टर श्रीमती रंजना महेंद्रू ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। पॉलीकिड्स निम्बुवाला शाखा ने भी अपना वार्षिक दिवस ’उत्सव’ भी मनाया। छात्रों ने होली, दिवाली, शिवरात्रि, गणेश उत्सव, दुर्गा पूजा और सरस्वती वंदना के विभिन्न त्योहारों की प्रस्तुति दी। सभी प्रदर्शनों की सभी ने सराहना की। श्री गैरोला, पूर्व उप निदेशक, श्री देवभूमि कॉलेज ने समारोह में भाग लिया। Lockdown Diaries
वार्षिक समारोह में निदेशक श्रीमती माधवी भाटिया, श्री ऋषभ डोभाल, श्री सुख पाल, श्रीमती पाल, श्रीमती श्रेया पाल शर्मा, श्री रोहित और श्रीमती नंदिता, श्री विश्नोई और श्रीमती शगुन विश्नोई, श्री. आशीष, श्रीमती सिद्धार्थ चंदोला, श्री गुजराल, श्री आलोक छेत्री और वंदना छेत्री, सिस्टम समन्वयक सुश्री दिव्या जैन, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिप्रा आनंद, श्रीमती मीनाक्षी धवन, श्रीमती पूनम निगम, श्रीमती नेहा सहगल, श्रीमती दिव्या अग्रवाल और पॉली किड्स का पूरा स्टाफ मैजूद रहे।
Lockdown Diaries | The Polykids Branches Celebrate Their Annual Event “The Lockdown Diaries”
The Polykids Dalanwala, Rajpur Road 1, Rajpur Road 2 and GMS Road branches celebrated their annual function “The Lockdown Diaries”. Around 800 students participated in the function at the Survey of India Auditorium in Hathibarkala in different shifts. Around 2000 guests and parents participated in the event. Lockdown Diaries
The talented students took the audience back to the year 2020, the year of pandemic and lockdown. The skit ‘Lockdown Diaries’ paid tribute to the corona warriors and narrated what life was like before and after the pandemic and during the lockdown.
The life, vaccination drive and challenges faced by the citizens during the lockdown were beautifully portrayed during the online classes. Depicting normal life after COVID through dances and festivals of various states of India, Ganesh Vandana, Shiv Aradhana, Lohri, Valentine, Holi, Janmashtami, Qawwali, Christmas etc. The army act by the students enthralled the audience. Lockdown Diaries
Principal of the school informed that Atharva Srivastava and Manveer Sandhu won bronze medals in the First Open International Karate Championship 2022 and Archit Panwar won 2 gold, 1 silver and 1 bronze medal in the recently held 5th Rajat Nirwal Memorial Shooting State Level Championship, While Wachi Rawat won 2 gold and 2 silver medals.
Poly Kids Chairman Capt. Mukul Mahendru and Director Mrs. Ranjana Mahendru felicitated all the guests.
The Polykids Nimbuwala branch also celebrated its annual day ‘Utsav’. The students presented various festivals of Holi, Diwali, Shivratri, Ganesh Utsav, Durga Puja and Saraswati Vandana. All the performances were appreciated by all. Shri Gairola, Former Deputy Director, Shri Devbhoomi College participated in the function. Lockdown Diaries
Directors Mrs. Madhavi Bhatia, Mr. Rishabh Doval, Mr. Sukh Pal, Mrs. Pal, Mrs. Shreya Pal Sharma, Mr. Rohit and Mrs. Nandita, Mr. Vishnoi and Mrs. Shagun Vishnoi, Sh. Ashish, Mrs. Siddharth Chandola, Mr. Gujral, Mr. Alok Chhetri and Vandana Chhetri, System Coordinator Ms. Divya Jain, Program Coordinator Mrs. Deepti Sethi, Principal Mrs. Shipra Anand, Mrs. Meenakshi Dhawan, Mrs. Poonam Nigam, Mrs. Neha Sehgal, Mrs. Divya Aggarwal and Poly The entire staff of the kids remained present.