Mahavir Jayanti 2023 | भगवान महावीर स्वामी की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने दी देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं
Dehradun: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन हमें सत्य, अहिंसा, त्याग, प्रेम एवं आत्मसंयम का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर द्वारा दी गई शिक्षा हमारे समाज में नैतिकता और सदाचार का संचार करने वाली है। भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं।
AlterMod CharDhamYatra | अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा AlterMod पर
राज्यपाल ने दी देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा व प्राणी मात्र के प्रति दया भाव की शिक्षा दी, जो आज भी प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के जीवन आदर्शों से हमें सभी जीवों के प्रति संवेदना, प्रेम करुणा का भाव रखते हुए सदाचारी जीवन यापन की शिक्षा मिलती है।
भगवान महावीर की जयंती के मौके पर हमें समाज में शांति, समरसता और सद्भावना विकसित करने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।
ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक बार पुनः प्रथम स्थान पर रहने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी विश्व नेताओं की यह 76 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग दर्शाती है कि प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उनके प्रशंसक और चाहने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम समूचे विश्व में लहरा रहा है।