चंपावत/देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, शुक्रवार को चंपावत जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में दिन भर की व्यस्तता के बाद लोहाघाट में वन आच्छादित प्रकृति की गोद में स्थित अद्वैत आश्रम मायावती में पहुंचे।
यह वही दिव्य स्थल है जहां महामनीषी स्वामी विवेकानंद जी ने प्रवास किया था। मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस स्थान पर ध्यान भी किया।
अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने यहां तपस्या की थी, यह स्थान हम लोगों के लिए पूज्य स्थान है, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर आश्रम हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करता है।
मथुरा जाओ, काशी जाओ, धामों में जाओ, मठों में जाओ या फिर अराधनालयों में जाओ। बिना मेरे पास आए हुए आत्माओं की मुक्ति नही हैA
मेरे पास आओ मैं तुम्हें आनन्द से भर दूगा। ईश्वर का धन्यवाद करो।
एक बार प्रभुु को अपना बना के तो देखो- प्रभु के अनुगृह से जीवन में अद्भुत कार्य होते है। विश्वास करो- धन्यवाद