Message of Cleanliness: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पंतनगर, उधम सिंह नगर स्थित जी.बी पंत यूनिवर्सिटी परिसर में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस दौरान उन्होंने स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुद्रपुर, उधम सिंह नगर स्थित एक निजी होटल में वसुन्धरा दीप न्यूज द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया, इस दौरान उन्होंने उधम सिंह नगर जिले के मेधावी छात्र – छात्राओं ( 10वी – 12वी ) को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार देकर सम्मानित किया, एवं कोरोना काल के साथ ही विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि छात्रों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, ये छात्र आने वाले समय में उत्तराखंड एवं देश के विकास में अपना अहम योगदान निभाएंगे, वसुन्धरा दीप न्यूज द्वारा समाज से जुड़ी खबरों के साथ सामाजिक कार्य लगातार किए जा रहे हैं, जो की सराहनीय है।
उन्होंने कहा मेहनत कर शिखर में पहुंचने वाले लोगों के साथ परिवार रिश्तेदारों एवं समाज का नाम जुड़ जाता है, उन्होंने कहा हमें अपने जीवन में विकल्प रहित संकल्प के मंत्र के साथ अपने सपनों को साकार करने में जुट जाना चाहिए, उन्होंने कहा समय बहुमूल्य होता है।
पंजाब नैशनल बैंक को वित्त वर्ष 21-22 के ईज 4.0 रिफार्म इंडेक्स अवार्ड में दो पुरस्कार मिले
देहरादून। पंजाब नैशनल बैंक वित्त वर्ष 21-22 के ईज 4.0 रिफार्म इंडेक्स अवार्ड की दो श्रेणियों में प्रथम उपविजेता रहा है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए ) द्वारा मुंबई में आयोजित समारोह में माननीय वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारामन् और माननीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड़ की उपस्थिति में यह प्रतिष्ठापूर्ण दोनों अवार्ड तकनीकी आधारित बैंकिंग और गवर्नेंस व मानव संसाधन के क्षेत्र में मिले हैं।
इस अवसर पर एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल ने पुरस्कार ग्रहण किया। कार्यक्रम में सीजीएम, एसएमईएडी, श्री आर. के. साबू, अंचल प्रबंधक, मुंबई, श्री बिभु प्रसाद महापात्रा और पीएनबी महाप्रबंधक, एमपीडी श्री मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे।
Nirankari Satguru Mata Ji Inaugurated 75th Annual Nirankari Sant Samagam Sewa Samalkha, 18th September, 2022:- On the inauguration day of the 75th Annual
Nirankari Sant Samagam, Samagam Sewa was inaugurated by Her Holiness Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj at Sant Nirankari Spiritual Complex, Samalkha, Haryana. On this occasion, Sant Nirankari Mandal’s members of the Executive Committee, Central Planning and Advisory Board, Sewadal Incharges and volunteers apart from the devotees from Delhi and adjoining areas were present.
Satguru Mata Ji was greeted by respected Shri Sukhdev Singh (Chairman, Coordination
Committee) and respected Shri Joginder Sukhija (Secretary, Sant Nirankari Mandal). On this occasion, Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj stated while addressing the entire Nirankari fraternity and God loving people, that selfless service should be executed with complete surrenderance and dedication. Mata Ji further said that Sewa is considered meaningful when it is done consciously and no one should ever be despised by our actions and our behavior, knowingly or unknowingly. Everyone should be respected and honoured because everyone is a creation of Nirankar. With God remembrance in our heart we should contribute selflessly for the upcoming Samagam. After completing a series of successfull 74 Nirankari Sant Samagams, Nirankari Missions devotees are looking forward to the upcoming 75th Annual Nirankari Sant Samagam. Lakhs of devotees and God loving people will attend this blissful Sant Samagam, under the Divine presence of Satguru Mata Ji. Many volunteers and devotees of Sant Nirankari Mission will render their services at the Samagam venue in the upcoming days.
In order to provide maximum facilities to all the devotees attending this Samagam, a beautiful city of shamiyanas will be erected in which proper arrangements for the stay, refreshment and basic necessities are being taken care of with the cooperation of the administration and government officials. Facilities for various management offices, publication stalls, exhibition, langar, canteen and dispensary will be made available at the venue of the Samagam.
Conveyance arrangements are being made to ferry devotees back and forth from the railway station, bus stand and airport. Along with this, parking areas for other vehicles are also being arranged. Like every year, this Divine Sant Samagam will display a unique view of Unity in Diversity which will be inspirational and enjoyable for all the devotees and God loving people. For favour of publication in your esteemed newspaper/news bulletin, please.