हनुमान जन्मोत्सव पर लौह सिद्ध वनवासी हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का आयोजन एवं गौमुख गौशाला के नवीन शेड का शुभारंभ
– वाई एस बिष्ट, ऋषिकेश
देश में हनुमान जन्मोत्सव पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश के कोने-कोने में मंदिरों में सुंदर कांड के पाठ (Mota Anaj) का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर यमकेश्वर के तल्ला बनास के लौह सिद्ध वनवासी हनुमान मंदिर में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश भर के सभी मंदिरों में भक्तजनों का तांता लगा हुआ है।
लौह सिद्ध वनवासी हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का पाठ प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ किया गया और इसके बाद 12 बजे हवन किया गया। हवन समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर आसपास के गांवों से लेकर ऋषिकेश और देहरादून से श्रद्धालु यहां पहुंचे थे।
इस कार्यक्रम में जीबी पंत कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान, ऋषिकेश से आरएसएस के प्रचारक गोविन्द अग्रवाल, आजतक के संपादक मनजीत नेगी, आलम सिंह नेगी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर लोगों ने हनुमान जी से प्रार्थना की कि सभी श्रद्धालुओं के प्रति अपनी सुख, समृद्धि बनाये रखे।
Mota Anaj
इस अवसर पर कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान ने गौमुख गौशाला के नये शेड का उद्घाटन किया। इस मौके पर आजतक के संपादक मनजीत नेगी, आरएसएस के गोविन्द अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र, धनौरी, हरिद्वार द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष 2023’ अभियान के अंतर्गत तल्ला बनास, ब्लाक यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में किसान मेला आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जीबी पंत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने विभिन्न प्रकार के मोटे अनाजों, जैसे ज्वार, बाजरा, जौ, मडुआ, कौंणी, झंगोरा आदि के बारे में बताया।
उन्होंने मोटे अनाज में पाये जाने वाले पोषक तत्वों एवं इसके सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। किसानों की आय बढ़ाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा मशरूम और सब्जी की खेती के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, धनौरी हरिद्वार के प्रभारी अधिकारी, डॉ. पुरूषोत्तम कुमार, डॉ. दीप्ति चौधरी एवं डॉ. सरिता वैश्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में चेतना नेगी, ट्रस्टी भी उपस्थित थी। मेले में किसानों को सब्जी बीज भी प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोग सम्मिलित हुए जिसमें 50 महिलाएं भी उपस्थित थीं।
Mota Anaj
कार्यक्रम की आयोजक चेतना नेगी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर हर साल मंदिर में सुंदर कांड का पाठ व हवन का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।
AlterMod CharDhamYatra | अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा AlterMod पर
इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुंदर काल का पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पर पहुंचे और उन्होंने हनुमान जी का पाठ किया और सबके लिए सुख समृद्धि की कामना की।
Mota Anaj
उन्होंने बताया कि पिछले साल भी यहां पर कृषि मेले का आयोजन किया गया जिसमें यहां के किसानों को बीज, बकरी और कई प्रकार के कीटनाशक दवाईयां वितरित की गई थी।