Mrs World 2022 का खिताब; 21 साल बाद भारत वापस लेकर आई Sargam Koushal, Mrs World 2022 ‘Sargam Kaushal’ Mrs ‘Sargam’ spread beauty in America
Who is Mrs World 2022 Sargam Kaushal – Learn / Mrs World 2022 सरगम कौशल कौन हैं – जानें
India has won the title of Mrs. World. Sargam Kaushal has captured Mrs. World 2022. This time this program was organized in America. Big stars of Bollywood participated in the beauty pageant. After 21 years, when the title of Mrs. World was named after India, Sargam was seen getting emotional on the stage.
भारत ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है। सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022 पर कब्जा जमाया है। इस बार इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका में किया गया था। सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स शामिल हुए। 21 साल बाद जब मिसेज वर्ल्ड का खिताब भारत के नाम हुआ, तो सरगम स्टेज पर इमोशनल होती हुई दिखीं।
Sargam did her high school education from Presentation Convent School, Gandhi Nagar, Jammu city. Sargam Kaushal, 32, is a resident of Jammu and Kashmir. She left teaching and chose modeling and after that she became famous in the world. Graduated from Women’s College Gandhi Nagar, did her Masters from University of Jammu. Sargam has also worked as a teacher in Visakhapatnam.
सरगम ने जम्मू शहर के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल गांधी नगर से हाई स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है। 32 साल की सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं। उन्होंने शिक्षण छोड़ मॉडलिंग चुनी और उसके बाद दुनिया में छा गईं। स्नातक महिला कॉलेज गांधी नगर, परास्नातक की पढ़ाई जम्मू विश्वविद्यालय से की है। सरगम विशाखापट्टनम में बतौर टीचर भी काम कर चुकी हैं।
Sargam’s father’s name is GS Kaushal and mother Meena Kaushal. Sargam is married to Aditya Manohar Sharma, Lieutenant Commander in the Indian Navy. Sharing her experiences, she said that till becoming Miss India World, her husband had a big contribution. Earlier, Sargam had won the title of Mrs India World 2022 held in Mumbai. Sargam had come to Jammu after winning the title of Mrs. India World 2022.
सरगम के पिता का नाम जीएस कौशल और माता मीना कौशल हैं। सरगम का विवाह भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य मनोहर शर्मा से हुआ है। अनुभवों को सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि मिस इंडिया वर्ल्ड बनने तक पति का बड़ा योगदान रहा है। इससे पहले सरगम ने मुंबई में आयोजित मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता था। मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतने के बाद सरगम जम्मू आई थीं।
He was the one who got the first modeling contract. Before modelling, Sargam was a teacher, but modeling was always a concern. Started modeling after her husband was transferred to Mumbai. He told that father’s dream was to do modeling.
उन्होंने ही पहला मॉडलिंग कांट्रेक्ट दिलवाया था। मॉडलिंग से पहले सरगम शिक्षका थी, लेकिन मॉडलिंग का शोक हमेशा से था। पति का तबादला मुंबई में होने के बाद मॉडलिंग शुरू की। उन्होंने बताया कि पापा का सपना था की मॉडलिंग करूं।
Celebration in Jammu on winning the title / खिताब जीतने पर जम्मू में जश्न का माहौल
Wherever you get a chance, definitely do something for the girls. Today girls are ahead in every field. They just need to be given platform and equality. Today I can proudly say that Sargam is my daughter, the daughter of this state and country. This was said by GS Kaushal, father of Sargam Kaushal, who won the title of Mrs. World 2022, resident of Bahu Fort, Jammu. After winning the title of Sargam, there is an atmosphere of celebration in Bahu Fort.
जहां भी मौका मिले तो लड़कियों के लिए कुछ न कुछ जरूर करें। लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। बस उन्हें मंच और समानता देने की जरूरत है। आज में गर्व के साथ कह सकता हूं कि सरगम मेरी बेटी है, इस प्रदेश और देश की बेटी है। यह बात जम्मू के बाहु फोर्ट निवासी मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतने वाली सरगम कौशल के पिता जीएस कौशल ने कही। सरगम के खिताब जतीने के बाद बाहु फोर्ट में जश्न का महौल है।
Father GS Kaushal said that after 21 years Sargam has won this title for the country. This is a matter of pride not only for Jammu and Kashmir but for the whole country. At present boys and girls are equal. Today girls are ahead in every field. Do something for girls whenever you get a chance. He should inspire and be their support. Sargam has proved that daughters bring laurels to the country along with the family.
पिता GS कौशल ने कहा कि 21 साल बाद सरगम ने देश के लिए इस खिताब को जीता है। ये न सिर्फ जम्मू-कश्मीर पूरे देश के लिए गर्व की बात है। वर्तमान समय में लड़के-लड़कियां बराबर हैं। आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे हैं। जब भी मौका मिले लड़कियों के लिए कुछ न कुछ करें। उन्होंने प्रेरित करे उनका सहारा बने। बेटियां परिवार के साथ देश का नाम भी रोशन करती हैं ये सरगम ने सच कर दिखाया है।
Sargam’s parents honored / सरगम के माता-पिता को किया सम्मानित
Enlightened citizens of the area including BJP leader Rajeev Chadhak, Anuradha Chadhak arrived at Bahu Fort house of Sargam Kaushal, who won the title of Mrs World 2022, and honored the family members. Rajeev Chadhak said that Sargam has established the country’s name on the world stage with hard work and dedication. It is a matter of pride for us that Sargam Bahu is the daughter of Fort Jammu.
Mrs World 2022 का खिताब जीतने वाली सरगम कौशल के बाहु फोर्ट स्थित घर पर भाजपा नेता राजीव चाढ़क, अनुराधा चाढ़क सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक पहुंचे और परिजनों को सम्मानित किया। राजीव चाढ़क ने कहा कि कड़े परिश्रम एवं लग्न से सरगम ने देश का नाम विश्व पटल पर स्थापित किया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि सरगम बाहु फोर्ट जम्मू की बेटी है