उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इनमें दो महिलाओं के शव घर से बरामद हुए और दो के शव नदी किनारे पड़े मिले। नानकमत्ता क्षेत्र में की गई इन हत्याओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। माना जा रहा है कि कोरोबार को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
नानकमत्ता के वार्ड 6 में शिवशंकर रस्तोगी के बेटे अंकित रस्तोगी (28 वर्ष) कीनानकमत्ता बाजार में आशीर्वाद ज्वेलर्स नाम से दुकान है। शिव शंकर रस्तोगी की सास 80 वर्षीय छन्नो देवी पत्नी हजारी लाल और साले अनिल रस्तोगी का बेटा 24 वर्षीय उदित रस्तोगी निवासी कस्बा शाही बरेली उत्तर प्रदेश भी वार्ड 6 में ही रह रहे थे। उदित शिव शंकर के दुकान में सोने की कारीगरी का काम करता था।
बुधवार को घर में 55 वर्षीय आशा रस्तोगी पत्नी शिव शंकर रस्तोगी व आशा की मां छन्नो देवी की लाश मिली। वहीं, अंकित व उदित के शव ग्राम शिददा स्थित देवा नदी के किनारे मिले हैं। दोनों महिला व दोनों युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं। घटना से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। शवों को कब्जे में ले लिया है। कारोबार को लेकर घटना को अंजाम देने की चर्चा है।