NET exam | मीनू जोशी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण

Spread the love

NET exam | मीनू जोशी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण

NET exam

NET exam | मीनू जोशी  ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण 

net exam | Meenu Joshi has cleared the NET exam, सूर्य संक्रमण ,91 वर्षीय कृष्ण चंद्र पंत का निधन , NET exam | मीनू जोशी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण , Meenu Joshi has cleared the NET exam, sun infection, Krishna Chandra Pant passed away at the age of 91. net exam | Meenu Joshi has cleared the NET exam. Meenu Joshi has cleared the NET exam,
Meenu-Joshi-has-cleared-the-NET-exam

वाणिज्य संकाय  डी एस बी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा मीनू जोशी  ने नेट की परीक्षा (NET exam) उत्तीर्ण की है । मीनू जोशी वाणिज्य  संकाय के विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी की दिशा निर्देशन में शोध कार्य कर रही है।  इधर निधि वर्मा  ने कॉमर्स में अपनी अंतिम मौखिकी परीक्षा संपन्न की ।

उन्होंने अपना  शोध कार्य वाणिज्य संकाय डी एस बी परिसर नैनीताल के पूर्व प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष  प्रो.  बी डी कविदयाल के निर्देशन में पूर्ण किया । निधि वर्मा वाणिज्य संकाय में विगत कई वर्षों से सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है ।

 उन्होंने अपना शोध कार्य उत्तराखंड में चाय की मार्केटिंग विषय पर पूर्ण किया उनकी मौखिकी परीक्षा दिनाक प्रो. हरभजन बंसल हिसार विश्विद्यालय के प्रोफेसर द्वारा परीक्षा  संपन्न करवाई गई। उपलब्धि पर,  डॉ आरती पंत, डॉ. विजय कुमार,  डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल,  डॉ. मनोज पांडे, डॉ. जीवन उपाध्याय, श्रीमती अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश,श्रीमती पूजा जोशी,  ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।

net exam | Meenu Joshi has cleared the NET exam, सूर्य संक्रमण , 91 वर्षीय कृष्ण चंद्र पंत का निधन , NET exam | मीनू जोशी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण , Meenu Joshi has cleared the NET exam, sun infection, Krishna Chandra Pant passed away at the age of 91. net exam | Meenu Joshi has cleared the NET exam. Meenu Joshi has cleared the NET exam,

शोध निदेशक प्री ललित तिवारी ने  मीनू  तथा डॉक्टर निधि वर्मा को को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

बैशाखी का दिन विषुवत संक्रांति 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार

जिन  राशि के व्यक्तियों को विषुवत संक्रांति चंद्र बल अशुद्धि (अपैट) एवं वामपाद दोष है उन सभी को विषुवत संक्रांति पर रुद्राभिषेक दुर्गा सप्तसती का पाठ, दान आदि  विशेष उपाय का विधान है  जिसे  आज संक्रांति पर किया जाता है।वैशाखी सिख नव वर्ष की शुरुआत  है और 1699 में गुरु गोबिंद सिंह के नेतृत्व में योद्धाओं के खालसा पंथ के गठन का प्रतीक है तथा गेहूं सहित फसल से संदर्भित  है।

NET exam

आज भगवान सूर्य  मेष राशि में  प्रवेश करेंगे । मेषसंक्रमे प्रागपरा दश घटिका: पुण्यकाल: ।’ आज से सौर वैशाख मास प्रारंभ होगा। महीनों के  सूर्य  संक्रमण जिससे सौर मानेन कह कर उस माह का नाम लेते हैं। ज्योतिष में चन्द्र मास व सौर मास का अन्तर स्पष्ट है ।

वैशाख मास के विषयक स्कन्द पुराण में लिखा है कि – न माधवसमो मासो न कृतेन युगं समम् । न च वेदसमं शास्त्रं न तीर्थं गङ्गया समम्।  वैशाख का महीना मां की तरह पवित्र तथा प्राणियों को अभीष्ट वस्तु प्रदान करने वाला है।

Agricultura.jpg
Agricultura

NET exam

धर्म और यज्ञ का सार, भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाला है, और इस माह में सूर्योदय से पूर्व स्नान किया उसके समस्त पाप शान्त हो जाते हैं। और यह विशेषता है इस मास दान से जो पुण्य मिलता है, वो तीर्थों  के फलों के बराबर है।  केवल जल दान से  ही प्राप्त हो जाता  है।

अनन्त कोटि फल की उपलब्धि मिलती है। तेल लगाना, दिन में सोना, कांसी के पात्र में भोजन करना, घर में नहाना, निषिद्ध पदार्थ खाना, दुबारा भोजन करना  इस मास में  वर्जित है। इस माह का नाम माधव है अर्थात् इस माह के स्वामी भगवान श्रीकृष्ण हैं, अतः  ‘मधुसूदन देवेश वैशाखे मेषगे रवौ।

NET exam

प्रातः स्नान करिष्यामि निर्विघ्नं कुरु माधव: ‘ बंगाल के लोग इसे  पोइला बैशाखा नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। आज के दिन सत्तू दान  भी किया जाता है।

उत्तराखंड में इस माह में,  प्राचीन काल से ही   मेलों (थौल) का  माना गया है । यह मास माइके जाने हेतु वैशाख में मेले के साथ अपने भाई बहनों से मिलने का सुअवसर देता है । माधव मास का हार्दिक अभिनन्दन एवं  एप सब  को बधाई।

Agricultura.jpg

91 वर्षीय कृष्ण चंद्र पंत  का निधन

91 वर्षीय कृष्ण चंद्र पंत  का निधन हो गया । स्वर्गीय पंत सुखाताल निवासी है तथा सीआरएसटी इंटर कॉलेज में 38 वर्ष प्राध्यापक रहते हुए भौतिकी विभाग में शिक्षण किया। खेलो में उनकी विशेष रुचि रही हॉकी,  धावक तथा फूटवाल के साथ वेट लिफ्टिंग भी की । सीआरसीटी ओल्ड बॉयज क्लब में सक्रिय रहे ।

Krishna-Chandra-Pant-passed-away-at-the-age-of-91.jpg

श्री पंत का कुमाऊं कविता में उल्लखनीय योगदान रहा उनकी कई  पुस्तके प्रकाशित हुई। वे कुमाऊनी में भी कविता पाठ तथा होली गायन करते रहे । विलक्षण प्रतिभा के धनी  रहे वो । उनके दो पुत्रियां तथा एक पुत्र है ।उनका अंतिम संस्कार पाइन्स घट में शनिवार  15 अप्रैल को 9. 30 बजे प्रातः किया जाएगा।

श्री राम सेवक सभा,  सहित कूटा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुकेश  जोशी, जगदीश बावड़ी  कूटा  अध्यक्ष प्री ललित तिवारी, कमलेश ढौंडियाल  सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अनिल गरिया,बिमल चौधरी,  मनमोहन नयाल नयाल, ललित ढौंडियाल,  सुनील पंत ने गहरा दुख एवम शोक व्यक्त किया है ।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद