Netaji Subhash Chandra Bose School | नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून

Spread the love

Netaji Subhash Chandra Bose School | नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून

Netaji Subhash Chandra Bose School | नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून
Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला, देहरादून

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला, देहरादून में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ‘‘प्रवेशोत्सव’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशभर में आज से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun

यह आयोजन एक माह तक चलेगा। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला में बालिकाओं का प्रवेशोत्सव विद्यारम्भ संस्कार के साथ शुरू किया गया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला के उच्चीकृत भवन का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने विद्यालय से 8वीं पास करने वाली बालिकाओं को मैट्रिकुलेशन सेरेमनी से अलंकृत भी किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालयों के 21 हजार से अधिक अध्यापकों को टेबलेट के लिए उनके स्कूलों में डीबीटी के माध्यम से 21 करोड़ 76 लाख रूपये की धनराशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर कुछ अध्यापकों को टेबलेट भी प्रदान किये। इनका उपयोग शिक्षा शिक्षण अधिगम के लिए करेंगे।

Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun, netaji subhash chandra bose, subhash chandra bose, netaji subhas chandra bose, subhas chandra bose, netaji subhash chandra bose movie, netaji subhash chandra bose death, subhash chandra bose history, netaji subhash chandra bose drawing, netaji, 10 lines on netaji subhas chandra bose, subhash chandra bose mystery, subhas chandra bose status, nethaji subash chandra bose serial, netaji subhash chandra, subhash chandra bose case study, subash chandra bose, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून,
Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून

Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास बनियावाला में उपलब्ध भूमि की चाहरदीवारी एवं उपलब्ध भूमि के अनुरूप खेल का मैदान बनाया जायेगा। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावासों में मानदेय पर कार्यरत अल्पकालिक शिक्षकों तथा अन्य कार्मिकों के मानदेय में तर्कसंगत वृद्धि की जायेगी।

राजकीय विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के अन्तर्गत मानदेय पर रखे गये भोजनमाता एवं अनुसेवकों के लिए कल्याण कोष की स्थापना की जायेगी। इस कल्याण कोष का उपयोग संबंधित भोजनमाता एवं अनुसेवकों के द्वारा एक निश्चित योगदान अवधि पूर्ण करने के बाद विद्यालय से मुक्त होने पर उन्हें एकमुश्त तर्कसंगत धनराशि दिए जाने के लिए किया जायेगा। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास बनियावाला के लिए डाइनिंग हॉल एवं 02 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जायेगा।

Millets | Principal of IHM Dehradun Dr Jagdeep Khanna आइएचएम देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ जगदीप खन्ना

Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun

मुख्यमंत्री ने स्कूलों में प्रवेशोत्सव करने पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो रहा है, वहीं दूसरी और विद्यार्थियों के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ से उच्चीकृत एक नए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास का भी शिलान्यास किया जा रहा है।

इस समय राज्य में टनकपुर, चम्पावत, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, उधमसिंह नगर, पीठसेन में कुल 11 ऐसे आवासीय छात्रावास स्वीकृत हुए हैं, जिनके माध्यम से हमारे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल रही है, इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष में 2 नये आवासीय छात्रावास टनकपुर एवं श्रीनगर में स्वीकृत किये गये हैं साथ ही 3 छात्रावास गदरपुर, पीठसेन एवं बनियावाला को भी उच्चीकृत किया गया है।

netaji subhas chandra bose, subhas chandra bose, netaji subhash chandra bose movie, netaji subhash chandra bose death, subhash chandra bose history, netaji subhash chandra bose drawing, netaji, 10 lines on netaji subhas chandra bose,, Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून
Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून

इन छात्रावासां के माध्यम से बालकों तथा बालिकाओं दोनों को निःशुल्क भोजन, आवास, गणवेश, शिक्षण सामग्री आदि उपलब्ध कराई जा रही है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को डिजिटल सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से टीचर रिर्सोस पैकेज के तहत टैबलेट क्रय के लिए दस हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई है।

Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समय के साथ शिक्षा में इनोवेशन बहुत जरूरी है। ज्ञान और शिक्षा सिर्फ किताबी नहीं हो सकते हैं। शिक्षा का मकसद व्यक्ति के हर आयाम का सन्तुलित विकास करना है। सन्तुलित विकास इनोवेशन के बिना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें उच्च विचार, उच्च आचार, उच्च संस्कार और उच्च व्यवहार के साथ ही समाज की समस्याओं का उच्च समाधान भी उपलब्ध कराती है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।

 प्रधानमंत्री जी ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बढाओ का जो नारा दिया है उस नारे को हमें सार्थक करके दिखाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नौनिहाल इस देश का भी भविष्य हैं, बच्चे ही वो मजबूत नींव है, जिस पर नए भारत की तकदीर और नए भारत का भविष्य टिका हुआ है। राज्य सरकार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

शिक्षा के द्वारा ही कोई समाज समृद्धशाली और शक्तिशाली बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति से स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा को नए आयाम प्राप्त होंगे, इससे सभी वर्ग के लोगों को समानता के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर भी मिलेंगे।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कविता, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का बेटी की क्या नाम है ?, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार, सुभाष चन्द्र बोस, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन परिचय, नेताजी सुभाष चंद्र, किस्सा सुभाष चन्द्र बोस 2, सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय, सुभाष चंद्र बोस की जयंती, सुभाष चंद्र बोस जयंती 2022, सुभाषचंद्र बोस, सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी रोचक बातें, नेता जी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून, Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun, netaji subhash chandra bose, subhash chandra bose, subhash chandra bose mystery, subhas chandra bose status, nethaji subash chandra bose serial, netaji subhash chandra, subhash chandra bose case study, subash chandra bose, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, , Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून
Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय बनियावाला देहरादून

Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun

 नई शिक्षा नीति के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा मिलेगी, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अलग से तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। इससे शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा तथा देश को विकसित राष्ट्र बनाने में नई शिक्षा नीति कारगर साबित होगी। उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू किया है।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एक माह तक चलेगा। स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधिगण भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या को शून्य प्रतिशत करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में जल्द ही विद्या समीक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के अलावा अशासकीय विद्यालयों के बच्चों को भी मुफ्त में किताबें देने का निर्णय सरकार ने लिया है, जल्द ही सभी को किताबें मिल जायेंगी। अब प्रत्येक स्कूलों में बुक बैंक बना रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जितने भी अल्पसंख्यक स्कूल हैं, उन सभी स्कूलों को सर्वे किया जा रहा है, जिन मानकों के हिसाब से स्कूलों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिला है, उनका कितना पालन हो रहा है।

KV No 1 Banbasa | Kendriya Vidyalaya No 1 Banbasa cantt Champawat

Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Baniyawala Dehradun

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में स्थानान्तरण की पॉलिसी को मजबूत बनाया जा रहा है। राज्य में माह में बच्चों को स्कूलों में एक दिन बस्ता फ्री दिवस करने जा रहे हैं, उस दिन व्यायाम, योगा एवं अन्य गतिविधियां कराई जायेंगी। जल्द ही शिक्षा के पांचों बोर्ड की बैठक की जाएगी, इस बैठक में बच्चों के बस्ते के वजन को कम करने के लिए निर्णय लिया जायेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद