देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए पोस्ट बैलेट पर नया विवाद शुरू हो गया है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की ओर वायरल हो रही है पोस्टल बैलट के वीडियो का चार्ज करने की मांग की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से पोस्टल बैलेट का वीडियो वायरल हुआ है वह लोकतंत्र में चुनाव के पातर छितर पर सवालिया निशान खड़े करता है … इस लिए चुनाव आयोग को इस विषय पर कार्रवाही करनी चाहिए । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग को ऐसी जगहों को चिन्हित करना चाहिए जहां पर पोस्टल बैलेट में इस तरह के सामने हुई है और वहां पर पुनः मतदान कर पारदर्शिता बनानी चाहिए ।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने कहा कि इस पूरे मामले पर उनके द्वारा पिथौरागढ़ जनपद के जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है जिसमें उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलट के वायरल वीडियो में जिस आर्मी के जवानों का जिक्र किया जा रहा है उसकी भी पड़ताल हो रही है ।