धनोल्टी विधायक पर भी जमकर बोला हमला
मसूरी में आप पार्टी के नेता और धनोल्टी विधानसभा के आप पार्टी प्रभारी अमिंदर बिष्ट ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 21 साल उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा ने बारी बारी राज किया परंतु उत्तराखंड के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता के सामने तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी आई है जिसको प्रदेश की जनता पहले स्थान पर देख रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड के विकास को लेकर कई घोषणाएं की गई है बिजली पानी सड़क को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत काम करने की बात की गई है जिससे कि प्रदेश की जनता को राहत मिल सके और प्रदेश का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बनने वाली बिजली का उत्तराखंड में रहने वाले लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है जबकि दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को निशुल्क बिजली उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण लोग हताश है और अब 2022 के चुनाव में आम आदमी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत कर सरकार बनाने जा रही है जिससे कि प्रदेश का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि धनोल्टी विधानसभा में निर्दलीय के रूप में जीत हासिल करने वाले प्रीतम सिंह पवार द्वारा भाजपा का दामन थाम गया है क्योंकि उनके द्वारा निर्दलीय के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया ना ही वह जनता के बीच में रहे। जिसको लेकर उन्होंने राष्ट्रीय पार्टी का सहारा लेना पड रहा है जिससे उनकी होने वाली करारी हार से वह बच सके परंतु इससे कुछ होने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि आज भी धनोल्टी विधानसभा में 68 सड़कें ऐसी हैं जिनका निर्माण ही नहीं हो पाया है लोक स्वास्थ्य शिक्षा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे ह। धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में एक भी बड़ा अस्पताल नहीं है ना ही वर्तमान विधायक द्वारा एक भी नये स्कूल ए खोला है और ना ही पुराने स्कूलो को उच्चीकरण किया गया है। विधायक द्वारा मात्र विधायक निधि को अपने खास लोगों में बांटने का काम किया गया है जिसका जवाब उनको धनोल्टी की जनता देने जा रही है। धनोल्टी की जनता ने भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय विधायक का कुशासन देख लिया है और 2022 में धनोल्टी की जनता के साथ प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी आम आदमी की बात करती है और आम आदमी पार्टी ही प्रदेश का विकास कर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनो के अनुरूप उत्तराखंड का नवनिर्माण कर सकती है। इस मौके पर विपिन पंवार शैलेंद्र बिष्ट अजय राव सुनील मलिक प्रकाश राणा आदि मौजूद थे