देहरादून। उत्तराखंड में संचालित राजकीय नर्सिंग संस्थानों में संविदा पर कार्यरत संकाय नर्सिंग टयूटर की सेवाएं अकस्मात समाप्त कर दी गयी है। इस संबंध में पीड़ित संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर फिर से सेवाये को बहाल करने करने की मंगकी है।
बता दें कि सभी संविदा कर्मी विगत वर्षों से विभागीय संविदा, नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर कार्यरत थे, जिसका नियत मासिक वेतन शुरुआत से ही मात्र 21 हज़ार रुपये था, जिसमें विगत दो सालों किसी भी प्रकार कि वृद्धि नहीं की गयी हैं। मगर फिर भी हमने पूरे संयम एवं निष्ठा से अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। कोविड काल में भी हमनें निरंतर कॉलेज में उपस्थित रहते हुए ऑनलाइन क्लासेज प्रदान की हैं।
हाल ही में नियमित भर्ती के लिये 40 सीटों पर नर्सिंग ट्यूटरों की नियुक्ति की जाने के कारण अकस्मात् 24/12/2021 को चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं सभी नर्सिंग कॉलेजों के प्रधानचार्य द्वारा संविदा सेवा समाप्ति के मौखिक निर्देश दिये गए, पीड़ित कर्मियों को अभी तक लिखित में किसी प्रकार का नोटिस सरकार द्वारा प्राप्त नहीं हुआ हैं, मगर हमारी सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं और इस समय हम सभी बेरोजगार हैं।
अवगत कराना हैं कि स्टेट स्कूल ऑफ़ नर्सिंग देहरादून एवं अन्य नर्सिंग स्कूल/कॉलेज में अभी भी नर्सिंग ट्यूटर के कुछ पद रिक्त हैं, जिस सम्बन्ध में हमनें आपसे तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री से ये निवेदन किया हैं कि हमको उन रिक्त पदों के सापेक्ष समायोजित कर दिया जाये तथा हमारी संविदा सेवा समाप्त ना की जाये, परन्तु हमको इस सन्दर्भ में अभी तक भी कोई उत्तर नहीं मिल पाया हैं और ना ही इस बारे में कोई निर्णय सामने आया हैं।
इस प्रकार हमारी सेवाएं/रोजगार समाप्त करने से हमारे भविष्य के साथ नाइंसाफी हुई हैं, तथा इसका हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं।
वहीं इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तराखंड में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में संविदा पर कार्यरत नर्सिंग ट्यूटरों द्वारा वर्षों से निष्ठापूर्वक दिये गए सहयोग के दृष्टिगत हमारे उज्जवल भविष्य के लिए सहानुभूति से विचार करते हुए तत्काल हमारी संविदा सेवा को बहाल कर निरंतरता बनाये रखते हुए उत्तराखंड के राजकीय नर्सिंग स्कूलों एवं कॉलेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष समायोजित करने की मांग की है। मांग करने वालो में नाज़मीन नाज़, स्वाति तथा
समस्त संविदाकर्मी नर्सिंग ट्यूटर स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग है।