आउटडोर प्लेस्केप कंपनी बाग, केंपटी एडवेंचर रिसोर्ट व वन विभाग मसूरी में बनाया गया जो आक्रर्षण का केन्द्र बन रहा है।
पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक बोर्ड और विभिन्न आकारों के स्क्रैप टायर आरामदायक बैठने के लिए टायर हाथी, टायर वॉबलर, प्लेटफार्म स्विंग, स्प्रिंग सीटर, टायर सीटर में तब्दील किया गया। पार्क बेंच और भी बहुत कुछ रंगीन बनाने के लिए लगभग 446 किलोग्राम टायरों का पुनर्चक्रण किया गया। बच्चों और वयस्कों के लिए टिकाऊ खेल तत्व बनाए गए है जो इन दिनों आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है। वही अपसाइकल से बन रहे विभिन्न सामानों की जानकारी के लिए इंस्टॉलेशन रोटेटिंग बोर्ड लगाया गया जिससं स्थानीय एवं पर्यटकों को सामानों के निर्माण के बारे में प्राप्त हो सके। इस पूरे मिशन में हिलदारी, नेस्ले इंडिया की पहल है, जिसे स्त्री मुक्ति संगठन कार्यान्वयन पार्टनर एवं रेसिटी नेटवर्क द्वारा तकनीकी रूप् से मदद दी जा रही है।
हिलदारी के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के क्रम में हिलदारी के पार्टनर एंथिल्स, बेंगलुरु द्वारा काम किया गया। दुनिया भर में हर साल 1.5 बिलियन से अधिक बेकार टायर उत्पन्न होते हैं और उनमें से 6 प्रतिशत भारत में होते हैं। वहाँ भी उत्पन्न होने वाले इस कचरे के पुनर्चक्रण के लिए एक उचित तंत्र का अभाव है इस प्रकार अपसाइकल के माध्यम से लैंडफिल में कूड़े को कम किया जा सकता है।