नव वर्ष के पहले दिन पहाड़ों की रानी मसूरी में सैलानियों का जमावड़ा लग गया है। यहां शुक्रवार सुबह से ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया था। वहीं मसूरी की माल रोड पर दिनभर पर्यटकों की रोनक देखने को मिली। नये साल पर उत्तराखंड सांस्कृतिक डांस के साथ देष विदेष से आये पर्यटकों ने डीजे के गानों में जमकर नये साल का जश्न मनाया।शनिवार को दोपहर तक मसूरी के अधिकांश होटल सैलानियों से पैक हो गए। वहीं पुलिस ने मसूरी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूर्व में तैयार एक्शन प्लान तैयार किया गया था जिसके तहत पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू किये जाने को लेकर कार्य किया गया परन्तु शाम होते ही मसूरी के मुख्य चौक पर वहानों की लम्बा जाम देखने को मिला जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। रात्रि कर्फ्यू और आरटी पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य करने के कारण कई पर्यटक नए साल का स्वागत करने के लिए कई पर्यटक वापस भी लौटे।
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि नए साल के स्वागत के लिए मसूरी क्षेत्र में करीब 80 फीसदी होटल एडवांस में बुक कराए गए थे। लेकिन नई गाइड लाइन के तहत रात्रि कर्फ्यू और बोन फायर जैसे आयोजनों पर बंदिशें लगाने से पर्यटकों में भारी मायूसी देखी गई। उन्होने कहा कि कोविड के नियमों का पालन करना जरूरी है क्योकि जान भी बचानी है और जहान भी बचान मसूरी में नये साल का जश्न पर लोग उत्तराखंड सांस्कृतिक डांस के साथ डीजे के गानों में जमकर झूमें है। एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि नये साल को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी तैयारी पुख्ता की गई है वही कोविड के नियमों के साथ नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।