धनोल्टी में लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल गए हैं धनोल्टी में मौजूद पर्यटक जमकर बर्फबारी का आंनद ले रहे हैं वहीं स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं उनकी मानें तो धनोल्टी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ गई है जिससे व्यवसाय के साथ रोजगार में वृद्धि होगी है वहीं पुलिस प्रशासन भी धनोल्टी और आसपास के क्षेत्र में पड़ रही बर्फबारी को लेकर सतर्क है और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है वह लोगों को बर्फबारी में संभल कर चलने का आग्रह किया गया है।
वहीं बर्फबारी से स्थानीय काश्तकारों में भी खुशी की लहर दौड़ गई हैं। स्थानीय काश्तकारों का कहना है कि बर्फबारी होने से क्षेत्र में सेब के लिए बहुत लाभकारी है। शनिवार को केदारनाथ, बदरीनाथ में बर्फबारी हुई है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के बाद लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा में बारिश का अनुमान है। सभी जिलों में 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। इससे सभी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है।शनिवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।