मसूरी में एसडीएम नरेश दुर्गापाल और सीओ पल्लवी त्यागी ने राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग और शासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन बारे में अवगत कराया गया। एसडीएम ने सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ मसूरी ने बताया कि मसूरी में चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है वहीं मसूरी में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण कर लिया गया है जिससे कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रशासन और पुलिस की कोशिश है कि निर्वाचन आयोग से जारी गाइडलाइन का पालन हो सके वही सभी लोग अपने मत का भी प्रयोग कर सकें उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा जिससे कि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके।
एसडीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के तुरंत बाद ही मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सभी सरकारी और गैर सरकारी जगहों पर राजनीतिक पोस्टर बैनर वह अन्य प्रचार प्रचार सामग्री को हटा दिया गया है उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक किसी को भी बैठक और रैली करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद जैसे ही निर्वाचन आयोग नई गाइडलाइन के तहत ही राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले लोग प्रचार प्रसार कर सकते है उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान देखा गया है कि लोग शराब को लेकर सक्रिय हो जाते हैं उसको लेकर राज्य से लेकर जिला स्तर तक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उन्होंने कहा कि टीम स्टैटिक सर्विलांस टीम नाकों पर तैनात कर दी गई है और लगातार अवैध शराब की धरपकड़ की जा रही है।
मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा द्वारा कहा गया है कहा कि मसूरी में मसूरी पर्यटन नगरी है ऐसे में मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटक को को बेवजह रोक कर परेशान किया जा रहा है जिससे पर्यटन प्रभावित हो रहा है उन्होंने कहा कि मसूरी में आने वाले र्प्यटकों को बेवजह परेशान ना किया जाये । पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि 1/7 16 धारा के तहत कई लोगों को चुनाव के समय पर नोटिस दिए जाते हैं वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो अब मसूरी में रहते ही नहीं है जो गलत है।उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि लोगो पर 1/7 16 की धारा लगाकर परेशान ना करें। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेल्फेयर एसोसिएशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा, सभासद सरिता पवार, सरिता कोहली, मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, आरती अग्रवाल, सुरेश थपलियाल, राजीव अग्रवाल, पूरण जुयाल, टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष सुंदर पवार सहित कई लोग मौजूद थे।