आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। जिसके दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा आदर्श आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिये जनपद के थानों को चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही तथा वर्तमान में कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत बिना मास्क, डिस्टेन्सिंग के उल्लंघन करने वालों के चालान करने के निर्देश जारी किये गए है जिसके अनुपालन में एसपी देहरादून और सीओ मसूरी में पर्यवेक्षण में थाना मसूरी पुलिस द्वारा रविवार को निम्नवत कार्यवाही की गयी। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत चुनाव में शान्ति बनाये रखने हेतु कुल 70 लोगों के विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी। बिना मास्क के 05 चालान पर 2500 रुपये जुर्माना सोशल डिस्टेन्सिंग के उल्लंघन को 10 चालान 1000 रुपये जुर्माना लगाया गया है।