देहरादून। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट आया है। शासन ने बोर्ड एग्जाम की 22 फरवरी से 20 मार्च के बीच होने वाली प्रैक्टिकल एग्जाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।
बता दें कि 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 फरवरी से 20 मार्च 2022 के मध्य आयोजित की जानी है। इस कार्य के लिए परिषद् द्वारा नियुक्त प्रयोगात्मक परीक्षकों द्वारा निर्दिष्ट विद्यालयों में समयान्तर्गत प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित कराया जाना अनिवार्य होगा। प्रैक्टिकल के एग्जाम के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख तय हो गई है। विद्यालय शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। शासन की मंजूरी मिलते ही परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।
इस साल बोर्ड परीक्षाएं नई सरकार के गठन के बाद होंगी। परिषद ने परीक्षाएं 20 मार्च के बाद कराने की सिफारिश की है। परिषद की सभापति माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने प्रस्ताव भेजने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर परिषद ने अंतिम दौर की बैठक कर ली है। इसमें परीक्षाओं का अनंतिम खाका बना लिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद ही परीक्षाओं की घोषणा कर दी जाएगी।