Praise God | आज प्रभुवार यानी रविवार है, आओ परमात्मा की स्तुति करें

Spread the love

Praise God | आज प्रभुवार यानी रविवार है, आओ परमात्मा की स्तुति करें

आओ परमात्मा की स्तुति करें

Praise God भगवान की स्तुति करो 

– सुशील मोहन

सनातन धर्म में कहते है कि सब बातों का पहला भाग परमात्मा का होता है और उसे हमें खुशी खुशी परमात्मा को अर्पण करना चाहिए। रविवार यानी प्रभुवार; सप्ताह का पहला दिन होता है ताकि पहले ही दिन जब हम परमात्मा की स्तुति आराधना प्रार्थना (Praise God) करते है तो पूरा सप्ताह हमारा आनन्द में बीत जाता है और पता भी नही चलता सप्ताह कब कट गया।

Praise God, Today,  Sunday, Sunday come, प्रभुवार , रविवार है, आओ परमात्मा की स्तुति करें
Estuti

क्योंकि परमात्मा ने हमें आनन्द में रखा और ऐसा ही जीवन की यात्रा भी कब पूरी हो जायेगी पता नही चलता अगर आप ताउम्रभर परमात्मा की वाट जोहते हो तो आपके कार्य परमात्मा की कृपा से अपने आप पूर्ण हो जाते है।

Spirituality | Spirituality and humanity can make a complete human being – निरंकारी 75वें वार्षिक संत समागम का भव्य शुभारम्भ

कभी आपने महसूस किया होगा कि किसी कार्य के लिए बहुत मेहनत करते है बहुत पैसा, समय या बल बुद्धि लगा देते है पर वह पूरा नही होता। परन्तु जैसे ही हम उस कार्य को परमात्मा पर छोड़ देते है तो फिर हमारे अन्दर एक प्रकार उम्मीद यानी पॉजिटिवी (Praise God) आ जाती है और वह कार्य पूर्ण हो जाता है वह कार्य करने वाला कौन है परमात्मा।

Praise God, Today,  Sunday, Sunday come, प्रभुवार , रविवार है, आओ परमात्मा की स्तुति करें
आज प्रभुवार यानी रविवार है, आओ परमात्मा की स्तुति करें
सब बातों का पहला भाग परमात्मा का होता है और जो परमात्मा का मान सम्मान करते है यानी पहला स्थान परमात्मा को देते है तो परमात्मा उस मान सस्मान को बहुगुणा यानी कई गुणा आपको ही लौटाता है और आप आनन्द करते हो।
– सुशील मोहन

इसलिए जीवन में परमात्मा को पहला स्थान देने से सारे कार्य स्वयं ही होने शुरू हो जाते है और हम परमात्मा के साथ और परमात्मा हमारे साथ आनन्द मनाता है। जो परमात्मा की शिक्षाओं पर चलता है उनकी शिक्षा का जीवन में अनुशरण करता है वह हमेशा परमात्मा की खुशियां से महकता है। (Praise God)

आओ परमात्मा को अपने मन के मंदिर में विराजे और परमात्मा को अपने जीवन में पहला स्थान दें। ताकि परमेश्वर हम में और हम परमेश्वर में बना रहेगा और हमारा जीवन आनन्द करेगा। यदि आप के चंद मीठे बोलों से किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्त दान है। किसी को जीवन देना परमात्मा की स्तुति होती है परमात्मा कार्य है।

Praise God, Today,  Sunday, Sunday come, प्रभुवार , रविवार है, आओ परमात्मा की स्तुति करें
आओ परमात्मा की स्तुति करें

परमेश्वर की कृपा आप अपने घर में और अपनी आत्मा यानी जीवन में पहला स्थान देकर प्राप्त कर सकते है तो आओ हम सब अपने मन में परमात्मा की स्तुति करें जो हृदय के पावन मंदिर में निवास करता है उस परमात्मा की महिमा करे (Praise God)। वह मन कितना सुंदर, पावन और पवित्र होगा जिस मैं परमात्मा निवास यानी आराम करते होंगे। यदि आप के चंद मीठे बोलों से किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान है। आप परमात्मा की वाट जोहव रहे है। हर दिन का आनन्द लें क्योंकि परमात्मा ने हमें सत्य, प्रेम, सामर्थ्य और शांति दी है।

परमात्मा की महिमा हो।

धन्यवाद।

FIFA World Cup 2022 | महिला प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है

स्वास्थ्य परीक्षण एवं डेंगू संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए निःशुल्क आउटरीच शिविर

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज ग्राम ज़बरदस्तपुर लंढौरा, रूड़की में स्वास्थ्य परीक्षण एवं डेंगू संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए निःशुल्क आउटरीच शिविर लगाया गया, जिसमे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, सभी लोगों को डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाई  Eupatorium perf  30 वितरित की गई।

Health Test
Health Test

शिविर में कुल 135 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्रों में बढ़ते डेंगू और चिकुनगुनिया के मामलों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाकर आयुष विभाग के माध्यम दवाइयां वितरित करने के निर्देश दिये थे।

Lionel Messi Biography | Footballer Lionel Messi worth USD 41 million, Enjoying with his wife


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद