Pre PhD Course Work Research Outline Last Date | प्री पीएचडी कोर्स वर्क के बाद शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि घोषित

Spread the love

Kumaun University announced the last date for submission of Pre PhD course work research outline | कुमाउं विश्वविद्यालय द्वारा प्री पीएचडी कोर्स वर्क शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि घोषित

प्री पीएचडी कोर्स वर्क के बाद शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि घोषित Pre PhD Course

नैनीताल। कुमाउं विश्वविद्यालय द्वारा प्री पीएचडी कोर्स वर्क के बाद शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि घोषित की है। जिसके लिए विश्वविद्यालय ने पत्र भी जारी कर दिया है।

ज्ञातव्य हो कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कुलपति प्रो एनके जोशी के अनुमोदन पर पत्र जारी कर शोधार्थियों के शोध रूपरेखा जमा करने हेतु पत्र जारी किया है।

Pre PhD Course Work Research Outline Last Date
Kumaun University announced the last date for submission of Pre PhD course work research outline | कुमाउं विश्वविद्यालय द्वारा प्री पीएचडी कोर्स वर्क शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि घोषित

जानकारी हो कि प्री पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा फल घोषित किया गया था। शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है इसके पश्चात 10 जनवरी 2023 तक 1000 रुपया बिलंब शुल्क तथा 20 जनवरी 2023 तक 2000 रुपया बिलंब शुल्क के साथ जमा किया जा सकता है।

वहीं शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने बताया की 20 जनवरी 2023 के बाद शोध रूपरेखा जमा नहीं होगी। पंजीकरण फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है तथा पांच प्रति में सभी दस्तावेजों के साथ शोध निर्देशक, विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष के माध्यम से शोध निदेशालय में जमा किए जायेंगे।

Cristiano Ronaldo dos Santos Aveiro is a Portuguese a fighting footballer player

मसूरी में चल रहे चिंतन शिविर के दौरान अचानक पहुँचे मुख्यमंत्री, सभागार में श्रोता की तरह बैठकर सुनने लगे विचार

  • सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक पहुंचे चिंतन शिविर में 
  •  सभागार में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठकर पूरी गम्भीरता से देख व सुन रहे अधिकारियों व विशेषज्ञों का विचार विमर्श
  •  तीन दिवसीय चिंतन शिविर में चल रहे वैचारिक मंथन पर सीएम की है सीधी नजर Pre PhD Course 
  •  मसूरी स्थित LBSNAA में चल रहा है प्रदेश के विकास को लेकर गहन मंथन
IAS Drishti Vikas Divyakirti in LBSNAA
CM Dhami in LBSNAA
और जब श्रोता के रूप में पहुँचे मुख्यमंत्री
मसूरी में चल रहे चिंतन शिविर के दौरान अचानक पहुँचे मुख्यमंत्री, सभागार में श्रोता की तरह बैठकर सुनने लगे विचार

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चल रहे चिंतन शिविर के आज के समापन सत्र में देर सायं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अचानक सरदार पटेल भवन सभागार में पहुँचे और अन्य अधिकारियों के मध्य बैठकर एक श्रोता के रूप में विचारों को सुनने लगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बेहद गंभीरता के साथ प्रस्तुतिकरण को देखने के साथ ही अधिकारियों के विचारों और सुझावों को सुना। Pre PhD Course 

Cristiano Ronaldo Biography | The 3 things that Ronaldo has that Messi doesn’t

53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इन्वेस्ट इंडिया के अधिकारियों के साथ फिल्म निवेश को लेकर बैठक की

  • विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने की इन्वेस्ट इंडिया की टीम के साथ बैठक
  •  उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की नीतियों में भी फ़िल्म संबंधी गतिविधियाँ होंगी शामिल
CM Dhami in LBSNAA
CM Dhami in LBSNAA

विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार ने 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इन्वेस्ट इंडिया के अधिकारियों के साथ फिल्म निवेश को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा उत्तराखंड ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में अग्रणी राज्य है। फिल्म शूटिंग की अनुमतियाँ भी इन्वेस्ट उत्तराखंड के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दी जा रही हैं।

Pre Ph-D. Result 2021 Declared | प्री. पी.एच-डी. वर्ष 2021 की परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित

इन्वेस्ट उत्तराखंड के अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार ने फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अब केंद्रीय फिल्म फैसिलिटेशन ऑफिस (एफ़एफओ) का कार्य इन्वेस्ट इंडिया को दे दिया है। शीघ्र ही सभी राज्यों के लिए फिल्म शूटिंग, फिल्म निवेश और फिल्म संबंधी अन्य कार्यों के लिए एकीकृत पोर्टल बनेगा। सभी राज्यों के फिल्म पोर्टल इससे जुड़ेंगे। Pre PhD Course 

विशेष प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तराखंड में विदेशी फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए नीतिगत समाधान किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त फिल्म अवस्थापना, प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क नीति और सर्विस सेक्टर नीति में फिल्म से जुड़े विभिन्न उद्योगों को सहायता और प्रोत्साहन मिलेगा। यह नीतियाँ शीघ्र लागू हो जायेंगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य है कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग राज्य में पर्यटन और रोज़गार का साधन बने। बैठक में इन्वेस्ट इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट प्रेरणा सोनी और अन्य राज्यों के फिल्म नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।

Nirankari Samagama Padma Bhushan Award | आध्यात्मिकता व मानवता संगे संगे असा संदेश देणाऱ्या

रुस के फिल्म निर्माताओं के साथ मुलाक़ात

उपनिदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय ने रुस के फिल्म निर्माताओं के दल से मुलाक़ात की और उन्हें उत्तराखंड की नीतियों और शूटिंग लोकेशन की जानकारी दी। रुस के फिल्म निर्माताओं ने उत्तराखंड की शूटिंग लोकेशन की मुक्त कंठ से सराहना की और शीघ ही राज्य भ्रमण करने की इच्छा व्यक्ति की। कुछ निर्माताओं ने औली के स्कीइंग स्लोप में भी रुचि दिखायी। Pre PhD Course 

उन्होंने मुख्य रूप से सह-निर्माण (को प्रोडक्शन) हेतु बातचीत की। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि केंद्र सरकार के फिल्म फैसिलिटेशन ऑफिस के माध्यम से विदेशी फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैठक में रशियन कंटेंट वर्ल्डवाइड और फिल्म्स इन मॉस्को से जुड़े निर्माता शामिल थे।

Param Vir Chakra Awardees List in Indian History | भारतीय इतिहास में परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं की सूची


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद