मसूरी में महिला कांग्रेस के द्वारा मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में जिलाधिकारी देहरादून को मसूरी एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मसूरी में जल्द प्राइवेट स्टेटों के नोटिफाईड व डी-नोटिफाइड किये जाने को लेकर कार्यवाही करने की मांग की है। मसूरी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना देकर जल्द मांग पूरा करने की मांग की है।
जसबीर कौर ने कहा कि पूर्व में करोडो रुपये खर्च कर सरकार द्वारा सर्वे ऑफ इण्डिया से 218 प्राइवेट स्टैंटों का सर्वे का कार्य कराया गया जिसको सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है परन्तु जिलाधिकारी द्वारा सर्वे रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं किये गए है जिससे सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक नही हो पा रही है। जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होने कहा कि मसूरी में लगभग 218 प्राईवेट नोटिफाईड एस्टेट है, जिसमें से 42 एस्टेटों के नक्शे नगर पालिका परिषद मसूरी के पास उपलब्ध न होने के कारण इन 42 एस्टेटों का एम०डी०डी०ए० एवं वन विभाग मसूरी द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करके सर्वे इण्डिया से सर्वे करवाया गया। यह कि सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा उपरोक्त एस्टेटों का सर्वे करने के उपचन्त सत्यापित क एम०डी०डी०ए० व वन विभाग मसूरी द्वारा इन एस्टेटों की जाच संयुक्त उपजिलाधिकारी मसूरी एवं जिलाधिकारी देहरादून को दी गयी परन्तु जाच पूर्ण होने के उपरान्त भी अभी तक इन एस्टेटों पर यह निर्णय नहीं लिया गया है कि वह नोटिफाईड है या डिनोटिफाईड हैं, जिससे इन एस्टेटों के सम्पत्ति स्वामियों को मानचित्र स्वीकृत करवाने हेतु भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वही कई लोग अवैध रूप् से निर्माण भी कर रहे है। उन्होने कहा कि 218 एस्टेटों के नोटिफाईड व डि-नोटिफाई होने के सम्बन्ध में कोई निर्णय न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि जल्द मसूरी में 218 एस्टटों के सर्वे को सार्वजनिक की जायएस्टेटों के सम्बन्ध में नोटिफाईड क डि-नोटिफाई होने के सम्बन्ध में प्रकाशन यथाशीघ्र की जाये। उन्होने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा कई बार मसूरी को लेकर वन टाइम सेटलमेंट कराये जाने को लेकर घोषणा भी की गई परन्तु वह भी आज तक नहीं हो पाया जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।