Rajaji Tiger Reserve | राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज में वन विभाग का फ्लैग मार्च (Red Alert)
ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है साथ ही फ्लैग मार्च शुरु कर दिया है 14 जनवरी तक सभी वन कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है।
ज्ञातव्य हो कि मदन सिंह रावत वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में नववर्ष एवं क्रिसमस के आगमन पर गोहरी रेंज के संवेदनशील क्षेत्र कुनाव चौड, गंगापुर तुन ब्लॉक बिदासनी क्षेत्र, लक्ष्मण झूला के स्टाफ एंव चीला रेंज वन कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
खबर है कि वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया है कि गोहरी रेंज राजाजी नेशनल पार्क का क्षेत्र है, जो कि अति संवेदनशील जंगल है। जानवरों की सुरक्षा और अवैध शिकार को रोकने के लिए रविवार सुबह क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया, साथ ही उन्होंने बताया कि नववर्ष व क्रिसमस के चलते राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। (Red Alert)
पार्क में 24 घंटे निरंतर गश्त के आदेश जारी किए गए हैं। 14 जनवरी तक सभी वन कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं और 24 घंटे वन कर्मी पार्क की सभी रेंज में नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने स्थानीय जनता से भी सहयोग की अपील करी है। इस मौके पर रमेश दत्त कोठियाल उप वन क्षेत्राधिकारी, महेंद्र सिंह वन दरोगा, देव सिंह बिष्ट वन दरोगा, सूरजपाल वन दरोगा सहित अन्य वन कर्मी मौजूद थे।
Valley of Flowers Glory on Hemkund Sahib | हेमकुंड साहिब पर फूलों की घाटी की महिमा
वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) को बढावा देने के लिए सराहनीय प्रयास है।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दून विश्वविद्यालय में उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंनें प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) को बढावा देने के लिए सराहनीय प्रयास है।
राष्ट्रपति ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने के साथ ही उनकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सराहनीय प्रयास होंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की पहचान उनकी भाषा-बोली एवं स्थानीय उत्पादों से होती है, इनको बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएं। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने पद्मश्री बसंती बिष्ट एवं माधुरी बड़थ्वाल को लोक गायन एवं लोक संगीत के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना भी की।
Painting Exhibition of Istanbul’s famous artist Burcu Turan begins at India Habitat Center
The exhibition of paintings and photographs of Istanbul’s famous artist Burcu Turan started today at the Open Palm Court Gallery of India Habitat Center. Burcu Turan 16 paintings have been displayed in this exhibition which runs from 8 to 11 December 2022.
This solo exhibition titled “Abstract Freedom” depicts an artist’s ability to communicate freely across all boundaries. On the occasion of inauguration, apart from famous artist Qazi M Ragib, renowned art critic, writter Sunit Chopra and H. E. Mr. Firat Sunel Ambassador, Turkey many art lovers looked at the paintings of Burcu Turan and interpreted them in their own way.
This series of paintings by Turan depicts the liberation of the soul from the subconscious shackles of material feelings and emotions. Also blurs the line between physical and spiritual entity. In this way, through her art, she captures the experience of being lost in her search through colors. Earlier Burcu Turan has displayed her art to the world through several exhibitions in Turkey.
Burcu Turan’s brush strokes, effective drawing and a complex palette of color are characteristic of her art. her fascination for depth of light and shadow with vibrant contrasting colors makes his paintings mysterious.