Research and Development Center Kumaun University : रक्तदान शिविर PM मोदी तथा CM श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन सप्ताह को किया गया समर्पित

Spread the love

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल National Service Planning Cell Kumaun University Nainital

नैनीताल। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीएसबी परिसर नैनीताल, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर कुमाऊं विश्वविद्यालय (Research and Development Center Kumaun University) के यू आई आई सी कुमाऊं विश्वविद्यालय, वाणिज्य विभाग, डी एस बी परिसर नैनीताल तथा बी डी पांडे चिकित्सालय, नैनीताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन सप्ताह को समर्पित किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल
National Service Planning Cell Kumaun University Nainital

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि विधायक माननीय श्रीमती सरिता आर्या विधानसभा क्षेत्र नैनीताल तथा विशिष्ठ अतिथि प्रो. एन के जोशी कुलपति कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल रहे। प्रो. एल.एम जोशी निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत एवम अभिनंदन किया । श्रीमती सरिता आर्या तथा प्रो. एन के जोशी ने जी बी पंत पुस्तकालय के हॉल के रिनोवेशन कार्य का उद्घाटन रिबन काट कर किया तथा पुस्तकालय की साज सज्जा के लिए विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने विधायक निधि से ₹100000 दिए यह कार्य स्वर्गीय डॉक्टर सुचेतन साह द्वारा करवाया गया था। विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने स्वर्गीय डॉ. साह के लाइब्रेरी में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति ने करना चाहिए तथा इस तरीके के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रोफेसर एनके जोशी ने रक्तदान शिविर में सभी विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा कहां कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों तथा समाज की आवश्यकता के अनुरूप कार्य करते रहना चाहिए, वर्तमान समय में रक्तदान एक महत्पूर्ण दान है , क्योकि प्रसव ,दुर्घटना तथा शल्य चिकित्सा के दौरान रक्त की आवश्यकता होती है और आवश्कता को मात्र रक्तदान करके ही पूर्ण किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की। रक्तदान शिविर का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया। कार्यकर्म में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सरिता आर्या तथा कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय को शाल पहनाकर तथा कुमाऊनी ऐपण से सम्मानित किया गया एवम धन्यवाद प्रेषित किय।

कार्यकर्म में बी डी पांडे ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.प्रियांशु श्रीवास्तव ,श्री रजनीश मिश्रा,श्री पंकज तथा श्री कुंदन नेगी का अंग वस्त्र तथा श्रीफल से सम्मानित किया गया । समाजसेवी एवम नगरपालिका के सभासद श्री कमल साह जगाती तथा सभासद तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मनोज जोशी का अंग वस्त्र तथा श्रीफल से स्वागत किया।डॉ विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा इस रक्तदान शिविर के आयोजक ने मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता आर्या, विशिष्ठ अथिति कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी का इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया ।

उन्होंने उपस्थित प्राध्यापक ,भाजपा कार्यकर्ता, नगर पालिका के सभासद, छात्रसंघअध्यक्ष, पत्रकार बंधु ,कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को भी धन्यवाद प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर एल एम जोशी, निदेशक डीएसबी परिसर नैनीताल, प्रोफेसर एल एस लोधियाल, डीएसडब्ल्यू डीएसबी परिसर, नैनीताल प्रोफेसर इंदु पाठक संकायाध्यक्ष कला संकाय, प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ,प्रॉक्टर डीएसबी परिसर नैनीताल, प्रोफेसर जीतराम , प्रोफेसर संजय टम्टा प्रोफेसर, सावित्री कैरा, डॉ सुषमा टम्टा, डॉक्टर नीलू लुधियान, डॉ भुवन चंद्र, डॉक्टर महेश चंद्र, डॉक्टर लज्जा भट्ट, डॉक्टर हिमांशु लोहनी, डॉ दिव्या पांगती,, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ.संतोष कुमार, डॉक्टर ममता जोशी , डॉ मनोज पांडे, डॉक्टर जीवन उपाध्याय ,डॉक्टर तेज प्रकाश, श्रीमती पूजा जोशी, श्रीमती अंकिता आर्या,सभासद मनोज साह जगाती, सभासद एवम वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज जोशी, हरीश राणा, पंकज भट्ट छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, छात्रसंघ सचिव हिमांशु भट्ट, सहित कई छात्र नेता तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में 100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकरण करवाया, लेकिन 19 विद्यार्थी का ही रक्तदान हो सका क्योंकि ब्लड बैंक में 19 की ही क्षमता शेष बची थी। रक्तदान शिविर में डॉ ललित मोहन, डॉ दीपक कुमार डॉक्टर नेत्रपाल, हिमानी, सौरभ भावना ,चंद्र प्रकाश तिवारी, अनिल सिंह हिमांशु, हर्ष थापा, अनमोल ,धीरज बिष्ट ,तनुजा शुभम ,तनुज उपरेती ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में बीडी पांडे ब्लड बैंक के चिकित्सक तथा उनकी पूरी टीम के साथ जी बी पंत पुस्तकालय डी एस बी परिसर नैनीताल के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के “डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान” मे 21/09/2022 को “अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस” मनाया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष “डॉ. दीपाक्षी जोशी” द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन एल एल एम द्वितीय वर्ष के छात्र राघव गुप्ता ने किया | इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ वी.के रंजन ने गौतमबुद्ध के द्वारा बताये उपबंधो को साझा किया, साथ ही प्रवक्ता श्री सागर पाटनी द्वारा शांति दिवस पर छात्रों को शांति और सुरक्षा के नियम व प्रावधान बताये गए | विश्व शान्ति दिवस के इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं व पोस्टर द्वारा इस वर्ष के संयुक्त राष्ट्र के थीम “एंड रेसिजम बिल्ड पीस” पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में डॉ मानवेंद्र गुसाईं, डॉ कविता, डॉ शशि प्रभा, डॉ उजमा, नवम् मल्होत्रा, समीची कांडपाल, हिमांशु बिष्ट, नव्या, मृदुल कुमार, निष्ठा जोशी, मलए रावत, मुमशाद हुसैन, अविकल बिष्ट, मृत्युंजय आदि शमिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद