PhD | शोध छात्रा सोनी बिष्ट ने दी पीएच डी की मौखिक परीक्षा
Nainital: वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा सोनी बिष्ट ने पीएच डी की मौखिक परीक्षा दी जिसमें प्रोफेसर सतीश गरकोटी रेक्टर वन जे एन यू न्यू दिल्ली एक्सपर्ट परीक्षक रहे। सोनी ने अपना शोध प्रो वाई एस रावत तथा प्रो एस एस बरगली के निर्देशन में पूर्ण किया। PhD
उन्होंने वेजीटेशन स्ट्रक्चर एंड कार्बन डायनामिक्स ऑफ डिफरेंट फॉरेस्ट इन अस्कोट लैंडस्केप वेस्टर्न हिमालय विषय पर शोध किया। विभाग में प्री गरकोटि को के एन यू का रेक्टर वन पीवीसी बनने पर बधाई दी गई तथा अंगवस्त्र पहनाया गया।
विभाग मै प्रो छात्र डॉक्टर पी सी पाठक , थॉमस तथा भट्ट जी को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित नही किया गया इन तीनों पूर्व छात्रों नई ग्रामीण बैंक में सेवाएं दी तथा वहा से एंकर प्राप्त किया। इस परीक्षा में पूर्व विभागाध्यक्ष प्री नीरजा पांडे,शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी डॉ.किरन बर्गली, डॉ. सुषमा टम्टा , डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ.कपिल खुल्बे डॉ. नवीन पांडे डॉ. हर्ष चौहान डॉ. हेम जोशी डॉ. प्रभा पंत डॉ. हिमानी कार्की, गीतांजलि, प्रभा, अर्चना फर्तियाल, वर्तिका, चारु सहित शोध छात्र, एम एससी के विद्यार्थी शामिल रहे।
डी एस बी परिसर में तीन कर्मचारियों को सेवा निवृत्त होने पर दी विदाई
डी एस बी परिसर में तीन कर्मचारियों को सेवा निवृत्त होने पर विदाई दी गई। प्रयोगशाला सहायक बी एस ढैला, डाटा एंट्री ऑपरेटर बी एस गहलोत तथा आनंद मथानी को सम्मान समारोह में शॉल उड़ाकर, माला पहना कर ,बैच लगाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेट किया गया।
वक्ताओं ने उनके कार्यों की सराहना की तथा विश्वविद्यालय की सेवा करने पर धन्यवाद भी दिया गया तथा उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई। PhD
समारोह में प्रो एलएस लोधियाल ,प्रो ललित तिवारी , जगदीश पपनै, आनंद रावत ,भावना राणा, दिनेश, नंदा बल्लभ पालीवाल , के पी मिश्रा ने भी विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष जगदीश पपनै ने किया। इस अवसर पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sargam Koushal Biography | I Am Sargam Koushal, Mrs Indian World 2022
कूटा ने भेजा ज्ञापन /Kuta sent memorandum
कुमाऊँ विश्वविद्यालय, शिक्षक संघ, नैनीताल कूटा ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय केंद्रीय मंत्री,भारत सरकार श्री अजय भट्ट तथा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ0धन सिंह रावत को संविदा तथा अतिथि प्राध्यापको के वेतन के समाधान के लिए ज्ञापन भेजा ।
कूटा ने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल तथा उच्च शिक्षा उत्तराखंड में वर्षों से प्राध्यापक संविदा पर कार्यरत है तथा अपना महत्वपूर्ण समय विश्वविद्यालय की सेवा मेें व्यतीत किया है।
ऐसे संविदा शिक्षकों को विनियमित अथवा तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने की जाए। उत्तराखंड उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं को 35,000/25,000 रूपये प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जा रहा है वर्तमान परिस्थितियों को देखतें हुए यह वेतन बहुत कम है जबकि हरियाणा के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा संविदा/अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700/ प्रतिमाह किया गया है। PhD
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इनका वेतन न्यूनतम 50,000/ प्रतिमाह नियत किया है। अतः इन संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं का वेतन 57700/ प्रतिमाह करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें। उक्त प्रकरण के समाधान हेतु कई बार मंत्री जी तथा मुख्य मंत्री जी को मिल चुके है तथा विगत वर्ष माननीय मंत्री; इस आसय की घोषण भी की थी।कूटा ने कैबिनेट में उक्त प्रकरण का समाधान करने का आग्रह किया है ।
कूटा ने पुरानी पेंशन प्रणाली का समर्थन करते इससे लागू करने तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय का एक और परिसर बनाने की मांग भी की है।
कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष , डॉ.नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष, डॉ.विजय कुमार महासचिव , डॉ.संतोष कुमार उपसचिव , डॉ.दीपिका गोस्वामी , डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.अनिल बिष्ट इत्यादि ने ज्ञापन भेजा है।
पूनम टाकुली ने दी अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा / Poonam Takuli gave the final viva-voce of her Ph.D.
डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में पूनम टाकुली ने अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। पूनम ने एंटीऑक्सीडेंट एंड एंटीमाइक्रोबियल एक्टिविटी ऑफ फर्न्स पर शोध किया। प्री पी एल उनियाल दिल्ली विश्वविद्यालय वाह्य एक्सपर्ट रहे। PhD
पूनम ने डॉक्टर कपिल खुल्बे के निर्देशन में शोध कार्य किया। ऑनलाइन माध्यम से हुई इस मौखिक परीक्षा में प्राइड एस एस बर्गली ,प्री ललित तिवारी, डॉक्टर किरण बरगली, डॉक्टर नीलू लोधियाल, डॉक्टर सुषमा टम्टा, डॉक्टर अनिल बिष्ट, डॉक्टर नवीन पांडे डॉक्टर हर्ष चौहान, डॉक्टर हेम जोशी, डॉक्टर प्रभा पंत, डॉक्टर हिमानी कार्की सहित शोध छात्र गीतांजलि, दिशा, प्रभा एवम एम एससी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पौष मास के अवसर पर होली का शुभारंभ / Holi starts on the occasion of Paush month
पौष मास के अवसर पर श्री रामसेवक सभा में बैठकी होली का शुभारंभ हुआ। पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जानती नए दीप प्रजावल कर कार्यक्रम की शुरुआत की। महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत किया तथा अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया। पौष मास दसवां मास है जिसमें चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होता है।
पौष मासपूजा पाठ जप तप, दान के लिए शुभ है। सूर्य की आराधना आरोग्य तथा सौभाग्य देता है। पौष के प्रथम रविवार से निर्वाण की होली बैठक के रूप में प्रारंभ होती है जो भक्ति पर आधारित होती है। विश्व की उत्पत्ति का जीवन की ऊर्जा का स्त्रोत्र है। बसत पंचमी से श्रृंगार होली प्रारंभ होगी। होली ऋतु परिवर्तन दरसाता है।
श्री राम सेवक सभा उत्तराखंड की संस्कृति संरक्षण एवं विरासत को आगे बढ़ाने में ध्वज वाहक का कार्य कर रही है ने होली के शुभारंभ में सतीश पांडे, नरेश चमियाल, राजा सह, मिथिलेश पांडे ,मनोज पांडे , नरेंद्र बिष्ट, अजय कुमार, रक्षित सह , बीरेंद्र , पारस जोशी, वंश जोशी ने होली के धूम में प्रारंभ की। नवीन बेगाना तथा गिरीश भट्ट ने तबले तथा लोटा संगीत दिया। PhD
होल्यारो ने माई के मदिर में दीपक वारु में सजन ,गणपति को भज लीजे राशि मोरा, शंकर सुमन भवानी के नंदन गाइए गबपती नंदन, आदि कहा है , ऊंचे भवन पर्वत पर बस रही है तेरी अंत नही है, भव भंजन को गाऊ में अपने श्याम को मनाऊं आदि होली प्रस्तुत की। इस अवसर पर अशोक साह, राजेंद्र बिष्ट, मुकेश जोशी, बिमल साह, घनश्याम लाल साह , भुवन बिष्ट राजेंद्र लाल साह, हरीश राणा, डॉक्टर मनोज बिष्ट गुड्डू, कुंदन नेगी, एडवोकेट मनोज साह, अमर साह, रोहित हीरा सिंह ,नीरज बिष्ट ने सहभागिता की।
छात्र संघ चुनाव वर्ष 2022-23 के लिए परिसर प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई तथा प्रो. एचसीएस बिष्ट को इसके लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया । चुनाव अधिसूचना के अनुसार दिनांक 19 दिसंबर , 2022 से 24 दिसंबर 2022 तक संपन्न होंगे।
नामांकन पत्रों की बिक्री 20 दिसंबर 2022को होगी तथा नामांकन 21 दिसंबर को ,जांच तथा नाम वापसी दिनाक 22दिसंबर की होगी। 23 दिसंबर को छात्रों की आम सभा तथा 24दिसंबर को प्रातः 10बजे से 2बजे तक तथा मतदान होगा तथा मतों की गिनती 24दिसंबर को ही शाम 3बजे से होगी, चुनाव परिणाम तथा शपथ ग्रहण 24दिसंबर को ही होगी।
मतदान में केवल विषम सेमेस्टर 2022-23 में प्रवेशित विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे। मतदान के लिए विद्यार्थीयों को सत्र 2022-23का परिचय पत्र लाना आवश्यक होगा, बिना परिचय पत्र के मत देने का अधिकार नहीं होगा। प्रवेश पत्र,फीस रसीद ,आधार कार्ड इत्यादि के आधार पर मतदान नही होगा। PhD
डी एस डब्लू बोर्ड , प्रॉक्टर बोर्ड तथा मुख्य चुनाव अधिकारी के बीच संपन्न बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। इस बैठक में प्रो. एल एस लौधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा, कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लौधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह इत्यादि बैठक में सम्मिलित रहे। PhD