भ्रमण के दौरान शोध छात्राओं को ‘एटरेक्टिंग एण्ड रिटेनिंग ऑफ यूथ इन एग्रीकल्चर (ARYA) योजना’ (Attracting and Retaining of Youth in Agriculture Scheme) मिली जानकारी
नैनीताल। भ्रमण के दौरान शोध छात्राओं को ‘एटरेक्टिंग एण्ड रिटेनिंग ऑफ यूथ इन एग्रीकल्चर (ARYA) योजना’ (Attracting and Retaining of Youth in Agriculture Scheme) मिली जानकारी। बता दें कुलपति कुमाऊं विश्विद्यालय नैनिताल प्रो० एन० के० जोशी जी के दिशा निर्देशों में के० यू० आई० आई० सी० की एकेडमिक एक्टिविटी के अंर्तगत शोध छात्र छात्राओं द्वारा 23 अगस्त 2022 को कृषि विज्ञान केंद्र, ज्योलिकोट का भ्रमण किया गया।
बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र मैं शोध छात्र छात्राओं को प्रभारी निदेशक डॉ विजयकुमार दोहरे द्वारा केंद्र संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिससे वे स्वरोजगार की तरफ उन्मुख हो सकें।
उन्होंने ‘एटरेक्टिंग एण्ड रिटेनिंग ऑफ यूथ इन एग्रीकल्चर (ARYA) योजना’ (Attracting and Retaining of Youth in Agriculture Scheme) की भी जानकारी दी जिसमें पहाड़ी क्षेत्र में युवाओं के स्वरोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में बताया।
वहीं छात्र छात्राओं को कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ बलवंत द्वारा मौन पालन केंद्र और मशरूम उत्पादन केंद्र का भी भ्रमण करवाया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ वी० के० सिंह, डॉ सुधा जुकरिया, डॉ रश्मि, श्री भट्ट, निदेशक के० यू० आई० आई० सी० डॉ सुषमा टम्टा, समन्वयक डॉ नीलू लोधियाल, डॉ हर्ष चौहान तथा कुमाऊं विश्विद्यालय नैनिताल के शोध छात्र छात्राएं सौम्या, प्रीति,फलक, रिया, कुंजिका, शीतल, वशुंधरा, गीतांजलि, दिशा, दीपा, कविता, गीता, दिव्या, योगेश, इंदर, आरिफ, शहबाज, प्रियांशु, मौजूद रहे।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून
वहीं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के सहायक निदेशक डॉक्टर जगदम्बा प्रसाद नए आज डीएसबी परिसर में चलराही इग्नू की परीक्षा का मुयाना किया । इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को इग्नू में नए प्रवेश तथा संचालित पाठ्यक्रमों की पूर्ण जानकारी दी।
इग्नू में ऑनलाइन माध्यम से ही प्रवेश होते है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के हाल टिकट चेक किए।
उन्होंने कहा की इग्नू में ऑनलाइन माध्यम से ही प्रवेश होते है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के हाल टिकट चेक किए। प्रो ललित तिवारी ने कहा की इग्नू जन जन तक शिक्षा पहुंचा रहा है दर जगदम्बा को शॉल उड़ाकर एवम पुस्तक भेट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में डॉक्टर नवीन पांडे नंदा बल्लभ पालीवाल गोपाल बिष्ट कुंदन सिंह विकास सहित अन्य विद्याथी उपस्थित रहे तथा इग्नू के नए प्रवेश की जानकारी हेतु पोस्टर तथा पम्पलेट वितरित किए गए।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक संघ ,नैनीताल (कूटा) ने माननीय डॉ0धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री , उत्तराखंड सरकार से शिष्टाचार मुलाकात कर प्राध्यापको की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिया।
वहीं कूटा ने कहा कि लगभग तीन दर्जन से अधिक प्राध्यापकों का लम्बे समय से प्रमोशन नही हुआ है जबकि राजकीय महाविद्यालय में प्राध्यापको के प्रमोशन हो चुकें है। कूटा ने निवेदन किया कि इसके प्रक्रियां प्रारम्भ करने की कृपा करें। कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल में 10 वर्षों से अधिक से प्राध्यापक संविदा पर कार्यरत है तथा अपना महत्वपूर्ण समय विश्वविद्यालय की सेवा मेें व्यतीत किया है ।
महोदय से विनम्र निवेदन है कि ऐसे संविदा शिक्षकों को जिन्हें 10 वर्षों से अधिक हो गए है को विनियमित अथवा तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने की कृपा करें। उत्तराखंड उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं को 35,000/25,000 रूपये प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जा रहा है महोदय वर्तमान परिस्थितियों के देखतें हुए यह वेतन बहुत कम है जबकि हरियाणा के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा संविदा/अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700/ प्रतिमाह किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इनका वेतन न्यूनतम 50,000/ प्रतिमाह नियत किया है। अतः आपसे प्रार्थना है कि इन संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं का वेतन 57700/ प्रतिमाह करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल के सर जे0सी0बोस परिसर ,भीमताल को पूर्ण परिसर का दर्जा तथा एक परिसर हल्द्वानी/खटीमा/रूद्रपुर में स्थापित करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें। कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल में उच्च श्रेणी का शोध कार्य किया जाता है जिसमें प्राध्यापकों के साथ-साथ शोधार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण है । निवेदन है कि शोध कार्य को बढावा देने के लिए 20 शोधार्थियोें को कम से कम 10,000 रूपये प्रतिमाह की शोध छात्रवृत्ति लागू की जाए तथा इसके लिए अलग से अनुदान स्वीकृत करने की कृपा करें।