Ridhim Aggarwal | इस जांबाज अफसर को मिली विशेष सचिव गृह विभाग की जिम्मेदारी
Dehrdaun | आईपीएस सुश्री रिद्धिम अग्रवाल, (IPS officer IG Riddhim Agarwal) आईपीएस अधिकारी की विशेष सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड में बखूबी अपनी सेवाएं दे रही है। ज्ञातव्य हो कि पिछले कुछ वर्षों से विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड प्रदेश में एसडीआरएफ ने कई मुकाम हासिल किए हैं। इस प्रदेश ने सर्च एंड रेस्क्यू में कई ख्याति हासिल की है बता दें इससे पूर्व सुश्री रिद्धिम अग्रवाल, आईपीएस, आई.जी. ए.सी.ई.ओ., आपदा प्रबन्धन तथा अपर सचिव गृह उत्तराखण्ड में अपनी जिम्मेदारियां संभाल रही थी।
गौरतलब हो कि रिद्धिम अग्रवाल आईपीएस उत्तराखंड 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी है, जिन्हें वर्तमान में आई.जी. ए.सी.ई.ओ., आपदा प्रबन्धन तथा अपर सचिव गृह से तत्काल प्रभाव से हटाकर उन्हें विशेष सचिव, गृह विभाग के पद पर तत्काल पर नवीनतम तैनाती के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दी गई है साथ ही उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। उक्त अधिकारी के बारे में यह तैनाती बीते 14 दिसम्बर 2022 को जारी की गई।
ज्ञातव्य हो कि सुश्री रिद्धिम अग्रवाल ने अपर सचिव गृह राधा रतूड़ी उत्तराखण्ड के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में गृह विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर डेवलप की गई मोबाइल एप्लीकेशन गौरा देवी ऐप को लेकर अपनी चिंता जाहिर किया था।
वही इसे पूर्व रिद्धिम अग्रवाल आईपीएस, को एसएसपी, हरिद्वार जिला, उत्तराखंड पुलिस के रूप में स्थानांतरित थी। वे वहां पर एसएसपी एसटीएफ, उत्तराखंड के रूप में तैनात थे, को एसएसपी, हरिद्वार जिला, उत्तराखंड पुलिस के रूप में स्थानांतरित रहे। वहां रिधिम अग्रवाल को एसएसपी हरिद्वार की कमान संभाली थी।
उसकी मौजूदगी में ऊधमसिंह नगर के नए कप्तान अब कृष्ण कुमार वीके बनाये गये थे। वहां उन्हें डॉ. सदानंद दाते के स्थान पर भेजा गया था।
ज्ञातव्य हो कि डॉ. दाते को सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में प्रतिनियुक्ति के पद पर कार्यभार ग्रहण करने को कार्य मुक्त कर दिया था। बता दें कि दाते तब तक बहुचर्चित एनएच-74 मुआवजा घोटाले की एसआईटी जांच का नेतृत्व कर रहे थे।
IPS अधिकारी IG रिद्धिम अग्रवाल को प्रमोशन मिला है. रिद्धिम को अपर सचिव गृह से विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी मिली थी। 2005 बैच की IPS अधिकारी IG रिद्धिम अग्रवाल (IPS officer IG Riddhim Agarwal) को अपर सचिव गृह से विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी से तत्काल प्रभाव से हटाकर विशेष सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड में तैनाती दी गई है
यह सफलता सुश्री रिद्धिम अग्रवाल को उनके बेहतरीन कार्य और संवेदनशीलता के चलते उन्हें यह प्रमोशन दिया गया है. बता दें कि इससे पूर्व IG रिद्धिम अग्रवाल आई.जी. ए.सी.ई.ओ., आपदा प्रबन्धन तथा अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी संभाल रही थी। वहीं इससे पूर्व भी वे एसडीआरएफ के साथ-साथ उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
ज्ञातव्य हो कि उत्तराखंड में पिछले कुछ वर्षों से एसडीआरएफ ने कई मुकाम हासिल किए हैं। विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले इस प्रदेश ने सर्च एंड रेस्क्यू में कई ख्याति हासिल की है। इसी के बदौलत उत्तराखंड में आपदा के दौरान (क्पेंजमत पद न्जजंतंाींदक) सर्च एंड रेस्क्यू में पहले के मुकाबले ज्यादा रिकवरी देखी गई है। जिसमें डिजास्टर मोटिलिटी रेट भी काफी कम हुआ है।
वहीं इसके अलावा गृह विभाग की कई योजनाओं को लेकर सुश्री रिद्धिम अग्रवाल की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें गृह विभाग में अपर सचिव गृह से प्रमोट कर के विशेष सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिला है।