Rishabh Pant Car Accident | CM श्री धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत के ईलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं
ऋषभ पंत असल में चोटिल खबर से श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुने गए
अगली सीरीज अपने घर में ही श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी के पहले हफ्ते में ही खेलनी है. टी20 और वनडे की सीरीज भारत और श्रीलंका के बीच होगी. टीम इंडिया का इसके लिए ऐलान कर दिया गया है. मगर इन दोनों ही सीरीज से ऋषभ पंत को बाहर किया गया है. उन्हें बाहर करने का बीसीसीआई ने कोई कारण तो नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ऋषभ पंत असल में चोटिल हैं. Rishabh Pant Car Accident
बता दें कि उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समचित ईलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके ईलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया था। मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल को सर्वप्रथम रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया तत्पश्चात देहरादून रेफर किया गया है।
पंत ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्हें दोनों में से किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. बताया गया है कि ऋषभ पंत के पैर के घुटने में चोट है. यही कारण है कि पंत को स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. रिहैब के बाद पंत कब तक ठीक हो पाएंगे, इसका भी अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
NCA में रिपोर्ट के लिए कहा था – ऋषभ पंत के साथ हुए कार एक्सीडेंट के कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं. पंत के अस्पताल में भर्ती वाले भी फोटो देखे जा सकते हैं. बताया जाता है कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहां के लोगों ने 108 की मदद से ऋषभ पंत को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा. पहले से ही अनफिट चल रहे पंत को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु में रिपोर्ट करने कहा था.
ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
33 टेस्ट मैच खेले – 2271 रन बनाए – 5 शतक जड़े
30 वनडे मैच खेले – 865 रन बनाए – 1 शतक जड़े
66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले – 987 रन बनाए – 3 फिफ्टी लगाई
Rishab Pant Accident | भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer ) ऋषभ पंत का एक्सीडेंट
Rishab Pant Accident | भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer ) ऋषभ पंत का एक्सीडेंट
डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के शरीर में ज्यादा गंभीर चोट नहीं हैं. उनको हेड इंजरी है यानी सिर में चोट आई है. दाहिने पैर में फ्रेक्चर की संभावना है. फिलहाल, पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. जांच के बाद ही बाकी चोटों के बारे में सही पता चल सकेगा.
ऋषभ पंत ने बताया कि कार को वह खुद ही चला रहे थे. ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई थी. यही वजह रही कि कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. Rishabh Pant Car Accident
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं. घटना के बाद मर्सिडीज कार में भीषण आग भी लग गई थी. यह हादसा शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ. स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को अस्पताल में भर्ती कराया. अब यहां से ऋषभ पंत को देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है.
Lakshman Jhoola | लक्ष्मण झूला प्राकृतिक सुंदरता (मौज) ऋषिकेश की पहचान (Laxman Jhula Pool)