भारतीय मूल के ऋषि सुनाक के ब्रिटेन का प्रधामंत्री (Rishi Sunak British Prime Minister) बनने पर खुशी व्यक्त
Nainital: कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने भारतीय मूल के ऋषि सुनाक के ब्रिटेन (Rishi Sunak British Prime Minister) का प्रधामंत्री बनने पर खुशी व्यक्त की है। कूटा ने इसे भारतीयता के लिए गौरव बताया है। बेहतर अर्थशास्त्री के साथ बेहतर प्रशासक है ऋषि सुनाक।
ज्ञातव्य हो कि ऋषि सुनक एक कुशल ब्रिटिश राजनेता हैं, जो कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में अक्टूबर 2022 से कार्यरत है तथा वे 2015 से रिचमंड के लिए संसद सदस्य हैं। वे 2020 से 2022 तक राजकोष के चांसलर थे और 2019 से 2020 तक ट्रेजरी के मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे।
कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी, डॉक्टर विजय कुमार , डॉक्टर सोहैल जावेद , डॉक्टर दीपक कुमार , डॉक्टर दीपिका गोस्वामी , डॉक्टर प्रदीप , डॉक्टर पैनी जोशी , डॉक्टर गगन होती , डॉक्टर मनोज धूनी , डॉक्टर सीमा चौहान , डॉक्टर रितेश साह , डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल (Nainital) के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बी डी कविदयाल के अधिवर्षता के कारण अवकाश
वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल (Nainital) के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बी डी कविदयाल के अधिवर्षता के कारण अवकाश होने पर वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों तथा शोध छात्रों ने भावभीनी विदाई देकर सम्मानित किया। प्रो. बी. डी.कविदयाल ने लगभग 44वर्षों तक कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वाणिज्य विभाग में अपनी सेवा दी हैं।
प्रो. कविदयाल डी एस बी परिसर के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल (Nainital) स्तर पर विभिन्न उच्च एवम प्रतिष्ठित पदों पर सेवाएं दे चुके हैं वह संयोजक वाणिज्य एवम प्रबंध संकाय, संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवम प्रबंध संकाय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, चेयरमैन आर डी सी वाणिज्य एवम प्रबंध , सह निदेशक (वाणिज्य एवम प्रबंध ) शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, मेम्बर एक्जीक्यूटिव काउंसिल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, बोर्ड ऑफ़ स्टडी सदस्य कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, सहायक डी एस डब्लू, डी एस बी परिसर नैनीताल, सहायक कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल इत्यादि पदों को सुशोभित कर चुके हैं।
प्रो. कविदयाल के 2दर्जन से अधिक शोध पत्र एवम आर्टिकल प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय जर्नल एवम पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उनके कुशल निर्देशन में 15शोध छात्र पी एच डी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं तथा प्रतिष्ठित पदों पर विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैं ,इसके अतिरिक्त प्रो.कविदयाल ने यू जी सी द्वारा पोषित दो शोध परियोजनाएं सफलता पूर्वक पूर्ण की हैं, उन्होंने 3दर्जन के आसपास राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवम कार्यशाला में प्रतिभाग तथा शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।
प्रो.कविदयाल की दो पुस्तकें वाणिज्य विषय पर प्रकाशित हो चुकी है जो विद्यार्थियों में बहुत लोकप्रिय रही हैं। वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर, नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया गया , इस कार्यकर्म का संचालन डॉ.विजय कुमार द्वारा करते हुएं प्रो. बी डी कविदयाल की उपलब्धियों को बताया गया। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवम संयोजक प्रो.अतुल जोशी द्वारा उनकी उपलब्धियों के साथ साथ उनके शैक्षिक, प्रशासनिक कुशलता पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने कहा कि प्रो.कविदयाल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का गौरव हैं, वाणिज्य विभाग के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
डी एस बी परिसर नैनीताल के प्राध्यापकों डॉ.ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.मनोज पांडेय, डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ तेज प्रकाश, श्रीमती अंकिता आर्या,श्रीमती पूजा जोशी पालीवाल ने प्रो.कविदयाल के सज्जनता पूर्ण व्यवहार, सौम्यता तथा कुशल शिक्षक के रूप में प्रसंशा की । अंत में विभाग के प्राध्यापक, शोध छात्रों तथा कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर तथा शाल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनकें स्वास्थ तथा सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यकर्म में प्रो.अतुल जोशी, श्री योगेश वर्मा, श्रीमती गीता वर्मा, डॉ.विजय कुमारडॉ.ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.मनोज पांडेय, डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ तेज प्रकाश, श्रीमती अंकिता आर्या,श्रीमती पूजा जोशी पालीवाल, श्री रोहित जोशी , शोध छात्र सुश्री आस्था अधिकारी, श्री पंकज भट्ट , सुश्री मीनू जोशी, सुश्री रीतिशा शर्मा, श्री भास्कर पांडे, शिक्षेत्तर कर्मचारी श्री प्रभात मठपाल,श्री अनिल ढैला ,श्री घनश्याम पालीवाल तथा श्री विशन चंद्र उपस्थित रहें।
Utkarsh Small Finance Bank | उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की चम्पावत शाखा का लोकार्पण
प्रो जगन्नाथ जोशी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त
कुमाऊं यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ ने संस्कृत विभाग डी एस बी परिसर के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जगन्नाथ जोशी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रो जोशी प्रोफेसर और संस्कृत विभागाध्यक्ष, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल डी लिट मानद उपाधि, शास्त्री, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान ( मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा शास्त्रचूड़ामणि विद्वान उपाधि, यूजीसी वृहत शोध परियोजना में कुमाऊं में ज्योतिष परंपरा के प्रधान अन्वेषक ,कई पुस्तकों के रचयिता, व्याख्याकार और संपादक रहे।
उन्होंने अनेक मूल लेखन, व्याख्या और संपादन के रूप में पुस्तकें लिखी। प्रो जोशी का तल्लीताल तथा हल्द्वानी में आवास है उनकी पुत्री प्रो कमला पंत एमबीपीजी कॉलेज में संस्कृत की प्रोफेसर है तथा बेटा बेंगलुरु में रहते है । प्रो जोशी 1998में सेवा निवृत हुए । प्रो जोशी का निधन बेंगलुरु में हुआ तथा वही अंतिम संस्कार किया गया । कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर सोहैल जावेद ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर प्रदीप ,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर मनोज धूनी ,डॉक्टर सीमा चौहान ने शोक व्यक्त किया है।
नशा मुक्ति तथा आत्मनिर्भर युवा विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम
डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान कुमाऊँ विश्विद्यालय में , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , आल इंडिया वीमेन्स कॉन्फ्रेंस तथा नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल,के संयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता , कौशल विकास , नशा मुक्ति तथा आत्मनिर्भर युवा विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आल इंडिया वीमेन्स कॉन्फ्रेंस की सचिव श्रीमती ममता पाण्डे , कार्यकारणी सदस्य श्रीमती तारा बोरा,एवं सुश्री रेखा त्रिवेदी, गजाला कमाल ने महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार योजनाओं पर अपने विचार साझा किये गए। नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल की जिला युवा अधिकारी डॉलवी तेवतिया ने युवा वर्ग के विकास की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरा लीगल वोलेंटर श्री मोहित कुमार ने प्राधिकरण का सामाजिकरण में योगदान की जानकारी दी। विधि विभागाध्यक्ष डॉ दीपाक्षी जोशी ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ वी के रंजन द्वारा किया गया तथा संस्थान के प्राध्यापक डॉ एस सी पांडेय, डॉ एम एस गुसांई , सागर सिंह पाटनी ,डॉ कविता, डॉ उजमा,एवं विधि के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही
नेशनल कैडेट कोर की यूनिट 79 युके बटालियन नैनीताल (Nainital) ने पुनीत सागर अभियान
नेशनल कैडेट कोर की यूनिट 79 युके बटालियन नैनीताल (Nainital) ने पुनीत सागर अभियान को दिनाँक 30 अक्टूबर का सफल आयोजन किया । जिसका उद्देश्य लोगों को समुद्र तटों और नदियों और झीलों समेत अन्य जल निकायों को प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से साफ रखने के लिए शिक्षित करना है।
इस अभियान के तहत डीएसबी परिसर के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया और मेजर राजेश सिंह अधिकारी पार्क से होते हुई नैनी झील के आसपास का इलाका साफ किया तथा कमांडिंग ऑफिसर 79 युके बटालियन, कर्नल अजय सिंह ने अपने परिवेश को साफ रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और कैडेटों से सामान्य स्वच्छता के लिए जन जागरूकता पैदा करने के लिए एक अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मेजर एच. सी. एस. बिष्ट, सूबेदार महिपाल सिंह ,सूबेदार केशव राज भट्ट, हवलदार मनोहर सिंह हवलदार ललित मोहन तिवारी, सीनियर अंडर ऑफिसर गौरव सिंह महरा सीनियर अंडर ऑफिसर आस्था पाठक एवं अन्य कैडेटों ने हिस्सा लिया।