River Raft Guide Training Camp Rishikesh | रिवर राफ्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर ऋषिकेश
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में तपोवन में से रिवर राफ्ट गाइडों के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय शिविर के प्रथम दिन प्राथमिक चिकित्सा व कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया गया ।
इस शिःशुल्क प्रशिक्षण शिविर में यूटीडीबी व रेड क्रॉस सोसायटी के अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने यूटीडीबी द्वारा पंजीकृत रिवर राफ्ट गाइडों को पर्यटकों की सुरक्षा हेतु प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर की तकनीक सिखाए । इसके अलावा गाइडों को विभिन्न सुरक्षा किटों के बारे में बताया गया । इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पर्यटकों की सुरक्षा की साथ राज्य को रिवर राफ्टिंग के एक सुरक्षित व लोकप्रिय केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
यह चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ऋषिकेश के अलावा चम्पावत जिले के टनकपुर में भी आयोजित होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम कई बैचों में आयोजित किया जाएगा । प्रत्येक बैच में 25 प्रतिभागी होंगे । इस प्रकार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य इन क्षेत्रों में कार्यरत कुल 650 गाइडों को और अधिक पेशेवर और दक्ष बनाना है।
River Raft Guide Training Camp Rishikesh | रिवर राफ्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर ऋषिकेश
माननीय पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सरकार, श्री सतपाल महाराज ने कहा, ” हाल के सालों में साहसिक पर्यटन को लेकर पर्यटकों का उत्साह बढ़ा है जिसमें रिवर राफ्टिंग प्रमुख है। पर्यटकों का उत्साह ऐसे ही बना रहे इसके लिए उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए हमने यह पहल की है। विश्व युद्ध के समय से मानवतावादी कार्यों में संलग्न रेड क्रॉस सोसायटी जैसी संस्था का हमारी इस पहल के लिए सहयोग करना प्रशंसनीय है। इस पहल से राज्य में रिवर राफ्टिंग के प्रति देश और विदेश से आए पर्यटकों का और रूझान बढ़ेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी”।
द पॉली किड्स बंजारावाला और जोगीवाला शाखाओं ने वार्षिक अपना समारोह 2022 “भक्ति रस“ मनाया
द पॉली किड्स के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने शिव तांडव, कृष्ण, राम, हनुमान, मीराबाई, पार्वती आदि के नृत्यों की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोहा River Raft
द पॉली किड्स के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने सरस्वती और गणेश वंदना, रामायण, महाभारत, महिषासुर मर्दिनी, भस्मासुर के साथ महाकाली और रक्तबीज जैसे नाटक “भक्ति रस” के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रस्तुतियां दी।
द पॉली किड्स बंजारावाला और जोगीवाला शाखाओं ने 12 दिसंबर 2022 को अपना वार्षिक समारोह “भक्ति रस“ मनाया। लगभग 300 छात्रों ने हाथीबड़कला में सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में समारोह में भाग लिया। प्रतिभावान छात्रों ने सरस्वती और गणेश वंदना, रामायण और महाभारत पर नाटक, महिषासुर मर्दिनी के नाटक और दुर्गा और मोहिनी और भस्मासुर के साथ महाकाली और रक्तबीज जैसे भक्ति रस के मंत्रमुग्ध कर देने वाले नाटक प्रस्तुत किए। शिव तांडव, कृष्ण, राम, हनुमान, मीराबाई, पार्वती आदि के नृत्यों की सभी मौजूद लोगों ने सराहना की और आनंद लिया। River Raft
मुख्य अतिथि द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू और निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू ने शहर में शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए शाखाओं की प्रशंसा की। समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों में श्री पीडी रतूड़ी, सेवानिवृत्त आईपीएस, पूर्व डीजीपी उत्तराखंड, श्री गोविंद राम स्वामी एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक सदस्य, बंजारावाला और जोगीवाला शाखा के निदेशक श्री सिद्धार्थ चंदोला और श्रीमती रेणु ठाकुर। निर्देशक उदय गुजराल, समन्वयक श्रीमती दिव्या जैन एवं श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका सुश्री गीतांजलि आहूजा और श्रीमती हरजीत सकलानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।