Rupees : Rural Infrastructure Development Fund | रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के सम्बन्ध में बैठक
Dehradun: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (Rural Infrastructure Development Fund ) के सम्बन्ध में बैठक हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित विभागों को स्वीकृत लक्ष्य के सापेक्ष अगले एक हफ्ते में सभी प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रस्ताव वित्त को भेजे जाने के साथ ही डीपीआर नाबार्ड को भी भेज दी जाए, ताकि समय पर नाबार्ड की भी संस्तुति मिल सके। R
upees
मुख्य सचिव ने प्रत्येक सप्ताह और पाक्षिक रूप से प्रस्तावों की लगातार मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय सचिवों को आरआईडीएफ के अंतर्गत प्रस्तावों को विभागीय कैलेंडर से जोड़ते हुए स्वीकृति से लेकर डिस्बर्शमेंट तक निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने प्रोजेक्ट कम्प्लीशन रिपोर्ट्स (Rural Infrastructure Development Fund ) भी शीघ्र जमा कराए जाने के भी निर्देश दिए. Rupees
Andrew Tate confirms he belongs to Muslim community after prayer clip at mosque goes viral
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कल शुक्रवार दिनांक 11 नवम्बर को गोरखा मिलिट्री इन्टर कॉलेज, निकट बीजापुर गेस्ट हाउस, देहरादून में विकास पुस्तिका का विमोचन एवं विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा। तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री द्वारा अपराह्न 1ः30 बजे सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा तत्पश्चात् नियोजन विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा।
कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी, आईटीडीए द्वारा विकसित नागरिक केंद्रित परियोजना ‘‘अपणि सरकार‘‘, अपणि सरकार पोर्टल का एन्ड्रायड बेस्ड मोबाईल एप्प, Dark Lake, CM Helpline Mobile App, ITDA-CALC, SDWAN का लोकार्पण किया जायेगा। परिवहन विभाग द्वारा विकसित साफ्टवेयर/पोर्टल का शुभारम्भ भी किया जायेगा। Rupees
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में राजकीय वृक्ष बुरांश के पौधे का रोपण किया। सामान्यतः बुरांश ऊंचाई वाले स्थानों पर पाया जाता है। पहली बार मुख्यमंत्री आवास परिसर में बुरांश के पौधे का रोपण किया गया है। राजकीय उद्यान सर्किट हाऊस में भी मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बुरांश के पौध रोपण किये गये हैं। इसके अलावा राजकीय उद्यान में बांज, देवदार, काफल, शहतूत, जामुन के पौधे भी लगाये जा रहे हैं।
Rupees- जीएसटी में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को वापस लेने और इंडस्ट्री के लिए नियमों को लचीला बनाने की मांग
- ईंट-भट्ठा मालिकों ने कहा, सरकार की बेरुखी से करीब 3 करोड़ मजदूर बेरोजगार होंगे
Rupees- अखिल भारतीय ईंट और टाइल निर्माता महासंघ के आह्वान पर ईंट भट्ठा मालिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार से दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है। दिल्ली के प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांगों की अनदेखी के लिए सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए ईंट-भट्ठा मालिकों ने समस्याओं का समाधान होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईंट-भट्ठा मालिकों ने बताया कि जीएसटी घटाने, जिक जैग संबंधी नियमों को लचीला बनाने और प्रदूषण नियमों को सरल बनाने समेत इंडस्ट्री की कई समस्याओं के समाधान की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार से धरना-प्रदर्शन शुरू करने को मजबूर हो रहे हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बताया कि जीएसटी में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी और जिग-जैग के अव्यवहारिक नियमों के कारण मौजूद माहौल में ईंट भट्टों का संचालन करना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए अव्यवहारिक और अनुचित दरों में बढ़ोतरी को सरकार को वापस लेना चाहिए।
अखिल भारतीय ईंट एवं टाइल निर्माता महासंघ के संरक्षक अनंत नाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ईंट भट्ठा मालिकों के प्रति सरकार की उदासीनता बढ़ती जा रही है। अगर सरकार का यही रवैया रहा तो भारत में लगभग 3 करोड़ श्रमिक बेरोजगार होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ओमवीर सिंह भाटी ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा, “ईंटों की बिक्री में जीएसटी कंपोजिशन स्कीम को पुनः लागू किया जाए। बिना क्लेम के एक प्रतिशत से बढ़ाकर छह प्रतिशत व क्लेम लेने वालो को 05 प्रतिशत से 12 प्रतिशत लागू किया गया है। ईंट निर्माताओं पर दो प्रकार के अव्यवहारिक और अनुचित कर दर की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को वापस लिया जाए। पहले की तरह कंपोजीशन स्कीम लागू की जाए।
Gorkha Military Inter College by Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami on Friday, 11th November
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami will release development booklet and inaugurate various schemes tomorrow, Friday, November 11, at Gorkha Military Inter College, near Bijapur Guest House, Dehradun. As per the fixed programme, the development booklet published by the Information Department will be released by the Chief Minister at 1:30 pm, after that the development booklet published by the Planning Department will be released.
Citizen centric project “Apni Sarkar” developed by Information Technology Development Agency, ITDA, Android based Mobile App of Apni Sarkar Portal, Dark Lake, CM Helpline Mobile App, ITDA-CALC, SDWAN will be inaugurated in the programme. The software/portal developed by the Transport Department will also be launched.
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami planted a sapling of the state tree Buransh in the Chief Minister’s residence complex on Thursday. Buransh is generally found at high altitude places.
For the first time, Buransh sapling has been planted in the Chief Minister’s residence complex. Buransh saplings have also been planted in the Government Garden Circuit House on the instructions of the Chief Minister. Apart from this, saplings of oak, deodar, kafal, mulberry and jamun are also being planted in the state park. Rupees