Safai Abhiyan | एमएससी के छात्र छात्राओं एवं मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

Safai Abhiyan | सफाई अभियान

Innovation and Incubation Center of Nainital | नैनीताल के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंट

Safai Abhiyan | सफाई अभियान, cleanliness drive, Incubation Center of Nainital | नैनीताल के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंट
Incubation Center of Nainital | नैनीताल के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंट

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर एवं डॉ0 राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 30 मई 2023 को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट एवं आ0ईपी0 मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेन्टर की निदेशिका प्रोफेसर सुषमा टम्टा द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का संचालन डॉ0 दीपाक्षी जोशी, विभागाध्यक्ष डॉ0 राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ललित मोहन तिवारी, निदेशक आर0डी0सी0 कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आई0पी0आर0 विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने पेटेंट कॉपीराइट, ट्रेडमार्क ट्रेडसीक्रेट, जियो टैगिंग के विषय में जानकारी देते हुए स्टार्टअप्स में इनकी उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यशाला में 55 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के अंत में के0यू0आई0आई0सी की संयोजक प्रोफेसर नीलू लोधियाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Poster and Slogan Competition | पोस्टर एवम स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनिताल डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में 3 June 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के मद्देनजर प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं स्लोगन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एनएस बनकोटी प्रधानाचार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी रहे।

Poster and Slogan Competition | पोस्टर एवम स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन, Incubation Center of Nainital | नैनीताल के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंट
Incubation Center of Nainital | नैनीताल के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंट

प्रोफेसर एसएस बर्गली निदेशक पर्यावरण एवं विभाग अध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा द्वारा मुख्य अतिथि एवं मूल्यांकन समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया। मूल्यांकन समिति के रूप में प्रोफेसर किरण बर्गली, प्रोफेसर संजय घिल्डियाल, रुचि मर्तोलिया ने अहम भूमिका निभाई।

मूल्यांकन समिति द्वारा प्रतिभागियों के द्वारा बनाए गए पोस्टर एवम स्लोगनो का गहनता से मूल्यांकन करते हुए प्रशंशा की। प्रतियोगिता मै 57 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे स्नातक वर्ग मै 20 प्रतिभागी (19 पोस्टर, 1 स्लोगन) एवम स्नातकोत्तर वर्ग मै 37 प्रतिभागी (30 पोस्टर, 7 स्लोगन) शामिल रहें। जिसमें B.Sc, M.Sc, B.F.A छात्रों द्वारा बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया गया। पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का रिजल्ट पर्यावरण दिवस के दिन घोषित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर एनएस बनकोटी, विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एसएस बर्गली, प्रोफेसर किरण बर्गली, प्रोफेसर संजय घिल्डियाल, प्रोफेसर सुषमा टम्टा प्रोफेसर नीलू लोधियाल, प्रोफेसर अनिल बिष्ट, डॉक्टर कपिल खुलबे, डॉ हर्ष कुमार चौहान, डॉ हेम चंद्र जोशी, डॉ नवीन चंद्र पांडे, डॉ प्रभा पंत, डॉ हिमानी कार्की, श्री जगदीश, श्री मोहित खाती, श्री संतोष, श्रीमती लीला, श्रीमती सपना एवं एमएससी दितीय, चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं शोध छात्र उपस्थित रहे।

E paper | देहरादून क्लासिफाइड ई पेपर रविवार 04 जून 2023

Safai Abhiyan | सफाई अभियान

डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा ए रहा है। प्रथम दिवस शिक्षको, कर्मचारियों, शोध छात्र -छात्राओं तथा एमएससी के छात्र छात्राओं ने परिसर ए सफाई अभियान चलाया।

cleanliness drive, Safai Abhiyan | सफाई अभियान
Safai Abhiyan | सफाई अभियान, cleanliness drive

50 कट्टे कूड़े का निस्तारण किया। कॉमर्स, फिजिक्स, तल्लीताल गेट, मल्लीताल गेट में सफाई अभियान चला। कल पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिता होगी तथा 5को पर्यावरण दिवस पर पुरस्कार वितरण तथा पौधारोपण होगा। कूड़े निस्तारण में कट्टी श्री जगदीश। बावड़ी द्वारा उपलब्ध कराए गए। विद्यार्थियों नए उत्साह से कार्य किया तथा कूड़े निस्तारण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।

Tea Garden | देहरादून जनपद में चाय बागान की 4 हजार बीघा से अधिक की जमीनों के खरीद-फरोख्त पर लगी रोक

सफाई अभियान में विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र सिंह बरगली, निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी, प्रो किरण बरगली, प्रो नीलू लोधियाल, प्रो अनिल बिष्ट, डॉक्टर कपिल खुल्बे, डॉक्टर हेम जोशी, डॉक्टर हर्ष चौहान, डॉक्टर नवीन पांडे, डॉक्टर प्रभा पंत, डॉक्टर हिमानी कार्की सहित जगदीश पपनै, गोपाल बिष्ट, संतोष, मोहित खाती, लीला, सपना वर्तिका अक्षिता, गौरव सिकधार, प्रकाश, लता, युक्ता शर्मा, सिद्धि, प्रांजलि तिवारी, रिया जोशी, नेहा, अंजली, पूजा सहित एम एससी चतुर्थ, द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी ने सहयोग किया।


Spread the love
Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद