Samaj Nirman: सर्वांगीण विकास और समाज निर्माण में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण

Spread the love

Education is the most important in all round development and social building (Samaj Nirman) – CM Pushkar Singh Dhami

  • Education is most important in all round development and society building.
  • Selakui International School anniversary
  • Education is the most important in all round development and social building (Samaj Nirman) – CM Pushkar Singh Dhami
  • Chief Minister participated in the annual function of Selakui International School

Dehradun: The Chief Minister, Shri Pushkar Singh Dhami, while participating in the annual function of Selakui International School, Selakui on Saturday said that the meaning of education in our culture is not limited to acquiring bookish knowledge only. It is a journey in which we discover ourselves and our existence. Education is the most important element in our all round development as an individual and building our society (Samaj Nirman).

Education is the most important in all round development and social building (Samaj Nirman) - CM Pushkar Singh Dhami
Samaj Nirman

The Chief Minister called upon the students to set the goal of life. The age of studies does not return. Try to move forward in life with a choiceless resolution, if there is an option in our resolution, then our dreams will go away from us. The Chief Minister said that the young students should try to show their leadership ability better in whatever field they go in life.

The Chief Minister said that on the call of Prime Minister Shri Narendra Modi, under the Amrit Mahotsav of Independence, with the ‘Har Ghar Tricolor’ campaign, to commemorate the achievements made by the country before and after independence with respect to those who contributed for the country. campaign was launched. Now we are moving towards the century of independence. The mission of Amrit Kaal is for our young students to become Yogis.

The Chief Minister said that education is the fundamental right of every child and it should be the endeavor of all of us that no child should be deprived of education. The government is running many programs in this direction at its level and private schools are also cooperating in our efforts.

The Chief Minister expressed confidence that Selakui International School would also be famous as a building for nation building by taking education to a new level in the coming days.

The Chief Minister said that for how we want our tomorrow, we have to focus on our today. How our future will be, it will decide our present. He said that today at Selakui International School, that future is being forged which will become the basis of tomorrow’s excellent Uttarakhand and New India. The Chief Minister expressed confidence that Selakui International School would also be famous as a building for nation building by taking education to a new level in the coming days.

Besides releasing the school booklet, the Chief Minister also presented blue blazers to the meritorious students of the school. The Chairman of the school Shri Om Pathak expressed his gratitude and Principal Shri Rashid Sharfuddin presented information about the activities of the school. A large number of parents and students were present on the occasion including Shri Ashwani Mehra etc.

सर्वांगीण विकास और समाज निर्माण (Samaj Nirman) में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण- सीएम पुष्कर सिंह धामी

  • मुख्यमंत्री ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सेलाकुई स्थित सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में शिक्षा ग्रहण करने का अर्थ केवल किताबी ज्ञान अर्जित करने तक सीमित नहीं है। यह एक ऐसी यात्रा है जिसमें हम स्वयं के और अपने अस्तित्व की खोज करते हैं। एक व्यक्ति के रूप में हमारे सर्वांगीण विकास और हमारे समाज के निर्माण (Samaj Nirman) में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण तत्व है।

मुख्यमंत्री ने छात्रों का आह्वान किया कि जीवन का लक्ष्य तय करें। पढ़ाई की उम्र लौटती नहीं है। जीवन में विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें, यदि हमारे संकल्प में विकल्प आयेगा तो हमारे सपने हमसे दूर हो जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा छात्र जीवन में जिस भी क्षेत्र में जायें उसमें अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के साथ आजादी के पहले और आजादी के बाद देश के लिये अपना योगदान देने वालों के सम्मान के साथ देश ने जो उपलब्धियां हासिल की उनका स्मरण करने का अभियान चलाया गया। अब हम आजादी की शताब्दी की ओर बढ़ रहे हैं। हमारे युवा छात्रों को अमृत काल का मिशन योगी बनना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और हम सभी का ये प्रयास होना चाहिए कि कोई भी बालक शिक्षा से वंचित ना रह पाए। सरकार इस दिशा में अपने स्तर पर अनेकों कार्यक्रम चला रही है और हमारे इन प्रयासों में निजी स्कूल भी बढ़-चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपना कल कैसा चाहते हैं इसके लिए हमें अपने आज पर ध्यान देना होगा। हमारा भविष्य कैसा होगा, यह हमारा वर्तमान तय करेगा। उन्होंने कहा कि सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में आज उस भविष्य को गढ़ा जा रहा है जो कल के उत्कृष्ट उत्तराखंड और नए भारत का आधार बनेगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल आने वाले दिनों भी शिक्षा को एक नए स्तर पर ले जाकर राष्ट्र निर्माण के लिए छात्रों की निर्माणशाला के रूप में विख्यात होगा।

मुख्यमंत्री ने स्कूल की पुस्तिका का विमोचन करने के साथ ही स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को ब्लू ब्लेजर भी प्रदान किया। स्कूल के चेयरमैन श्री ओम पाठक ने आभार व्यक्त किया तथा प्रधानाचार्य श्री राशिद शरफुद्दीन ने स्कूल के क्रियाकलापों की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर श्री अश्वनी मेहरा आदि सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद