Sardar Bhagat Singh Government Post Graduate College | सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
Nainital: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Sardar Bhagat Singh Government Post Graduate College) में उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से महाविद्यालय विज्ञान लोकप्रियकरण समिति ने हाइड्रोपोनिक्स (फार्मिंग इन वाटर विदाउट सॉइल) पर एक दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कमल किशोर पांडे एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर ललित तिवारी, निदेशक शोध, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल और यूसीबी, हल्दी के वैज्ञानिक डॉ० मनिंद्र मोहन व डॉ० अमित पुरोहित द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्राचार्य डॉ० पांडे, प्रोफेसर ए० के० पालीवाल एवं प्रो० हरिश्चंद्र ने मुख्य अतिथि और ट्रेनर्स का स्वागत किया पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० पांडे ने की एवं हाइड्रोपोनिक कृषि के बारे में विस्तृत रूप से बताया और इस विधि के ऐतिहासिक पहलू पर भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
Sardar Bhagat Singh Government Post Graduate College
कार्यक्रम का संचालन विज्ञान लोकप्रियकरण समिति के सदस्य डॉ० रवीश त्रिपाठी द्वारा किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर पालीवाल ने हाइड्रोपोनिक से संबंधित अपने कार्य व विचार साझा किए।
मुख्य अतिथि एवं वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर ललित तिवारी द्वारा इस विधि से केवल पानी और न्यूट्रिएंट्स का उपयोग करते हुए अच्छे और पौष्टिक उत्पादन एवं आस पास के क्षेत्रों में हाइड्रोपोनिक कृषि से संबंधित जानकारियां छात्र छात्राओं को बताई।
उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ० अमित पुरोहित ने हाइड्रोपोनिक कृषि के तकनीकी पहलुओं को बताया और कैसे इसका उपयोग करके एक अच्छा रोजगार किया जाए व अच्छा व जैविक उत्पाद कम जगह पर ज्यादा उत्पादन किया जाए बताया।
डॉ० मनिंद्र मोहन, वैज्ञानिक यूसीबी ने बहुत से वेस्ट मैटेरियल का उपयोग करके हाइड्रोपोनिक कृषि कैसे की जाए इसको बताया। विज्ञान लोकप्रियकरण समिति के समन्वयक डॉ० भारत पांडे ने हाइड्रपॉनिक से स्वरोजगार और और फ्यूचर फार्मिंग में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया।
अंत में सभी आमंत्रित अतिथियों सहयोग हेतु यूकॉस्ट व विज्ञान भारती एवं कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु प्रोफेसर पी पी त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर के के पांडे ने सभी को सहयोगी परिषदों, एजेंसियों पत्रकार बंधुओं, अतिथियों, प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र संघ पदाधिकारियों, उपस्थित छात्र छात्राओं का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
Sardar Bhagat Singh Government Post Graduate College
इस मौके पर विज्ञान लोकप्रियकरण समिति के डॉ० चंद्रपाल महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर सर्वजीत सिंह,प्रोफेसर हरिश्चंद्र, प्रोफेसर शलभ गुप्ता, डॉ० रूमा साह, डॉ० दीपमाला, डॉ० नरेश कुमार, प्रोफेसर रीनू रानी छात्र संघ पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।