मसूरी टिहरी बाईपास आईडीएच बिल्डिंग के निकट भालू के लोगों के घरों में घुसने की खबर का संज्ञान लेते हुए मसूरी एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल वन विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ आईडीएच बिल्डिंग पहुचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर शिफन कोर्ट से बेघर लोगों ने एसडीएम से उनको सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का आग्रह किया वह आईडीएस बिल्डिंग के आसपास रह रहे शिफन कोर्ट के बेघर लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की है। एसडीएम ने कहा कि शिफन कोर्ट से हटाए गए लोगों को आवास उपलब्ध कराने सम्बन्धी माँग पर सम्बन्धित फाइल देखने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे ।
बता दे कि शिफनकोर्ट से बेघर लारेगो में से कुछ लोगो टिहरी बाईपास रोड़ पर कूड़ाघर के निकट गौशाला में रह रहे हैं । गत शनिवार को उनके आवास में भालू घुस आया था जिस पर वहाॅ रह रहे लोग भारी दहशत में आ गए और सुरक्षा की माॅग को लेकर धरने पर बैठ गए थे । जिसको देखते हुए एसडीएम मसूरी प्रभावित क्षेत्र का निरिक्षण करने के साथ पीडित लोगों का हालचाल लेने पहुचेे जहा प्रभावित लोगों ने विस्तार से अपनी समस्या एसडीएम को बतायी । तथा अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उन्हें मसूरी पिक्चर पैलेस मैसानिक लाॅज पार्किंग पर शिफ्ट करने का आग्रह किया।
एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि वे पहले शिफन कोर्ट मामले की पूरी फाइल का अध्ययन करेंगे और प्रभावित लोगों को राहत देने के रूप में जो भी नियमानुसार संभव होगा वह जरूर करेंगे । उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती को गौशाला में रह लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के निर्देश दिय। उन्होंने वन विभाग के रेंजर एसपी गैरोला को भी घटना स्थल पर कैमरा लगाने एवं गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए ।