दिल्ली। दिल्ली में अब दुकानदार अब आपको डिस्काउंट पर शराब नहीं दे सकेंगे। वही इस दौरान दिल्ली की केजरीवाल की राज्य सरकार ने सोमवार को नया आदेश जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक शराब की दुकान के एक कर्मचारी ने बताया कि शराब की दुकानों को मार्च के अंत तक अपना पुराना स्टॉक खत्म करना है। क्योंकि नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। इसी वजह से, “कुछ ऐसे ब्रांड भी हैं, जिनकी बिक्री नहीं हुई है। वही, खुदरा दुकानदार इन पर छूट और विशेष ऑफ़र दे रहे हैं। जैसे ‘एक खरीदें, एक मुफ्त पाएं। इस तरीके से स्टॉक खत्म करने की कोशिश हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने जारी आदेश में कहा है कि अब दुकानदार शराब की MRP पर किसी भी तरह का कंसेशन रिबेट या डिस्काउंट नहीं देंगे। वही, दिल्ली के कई इलाकों में शराब की दुकानों पर शराब पीने वालों की लंबी कतारें देखी गईं। क्योंकि कुछ दुकानों ने विभिन्न ब्रांड की शराब पर छूट की पेशकश की थी । दिल्ली कई इलाकों में शराब की दुकानों पर तो कुछ ब्रांड पर 35 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की गई थी।
वही, अगर आप भी शराब के शौकीन हैं तो अब अगर आप शराब की दुकान में खरीदने जाएंगे तो दुकानदार आपसे जरूर कहेंगे-रिबेट या छूट मांगकर शर्मिंदा ना करें। दुकानदार अब आपको डिस्काउंट पर शराब नहीं दे सकेंगे। वही इस दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने शराब दुकानदारों को डिस्काउंट देने की इजाजत इसलिए दी थी। ताकि ग्राहक को चॉइस मिल सके। साथ ही बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सही प्राइस पर पहुंचा जा सके। जिस तरह का डिस्काउंट दिया गया वह सरकार की मंशा नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले, 15 फरवरी को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने कोरोना महामारी के बीच शराब की दुकानों पर भीड़ जमा होने को लेकर शराब विक्रेताओं को चेतावनी दी थी। साथ ही डीडीएमए ने कहा था कि शराब की दुकानों पर कोरोना नियमों का पालन न करने पर लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।