सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से सवाल सामजिक संस्था ने किया आयोजित
सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से सवाल सामजिक संस्था द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत एक दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, 75 वां आजादी का महोत्सव के तहत “प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (PM-KUSUM) सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुविधा और अतिरिक्त कमाई” विषय पर हरिद्वार में हर की पौड़ी में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों और ग्रामीणों को सौर ऊर्जा से होने वाले फायदों के प्रति जागरूक करना था।
सेवा टीएचडीसी की ओर से अनामिका बुड़ाकोटी , (प्रबंधक, सामाजिक एवं पर्यावरण) तथा भावना आर्या, प्रशिक्षु , लक्ष्मी बिष्ट (मधु), (संस्थापक, सवाल समाजिक संस्थान), किरन मंद्रवाल (सदस्या ) मौजूद रहे।
नाटक के प्रतिभागी वेदांत, दीपा, कनिका, रिया, अंशिका, डाॅली, चुटकी, रिशभ, पवन, लक्की, राहुल, तनीषा, संजना, विनोद, अभिनव, दिव्यांश ने अपने अभिनय से सबको जागरूक किया।