रुड़की के पिरान कलियर से स्कूल के लिये गए 4 छात्र घूमते हुए कलियर जा पहुंचे जहां एक छात्र गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। गोताखोर छात्र की तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार रुड़की में दिल्ली रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9 के छात्र एक बाईक पर सवार होकर कलियर पहुंच गए। बताया गया है कि एक छात्र ने कलियर में कुछ काम होने की बात कही थी चारों छात्र नहर किनारे बैठे थे तभी एक छात्र वंश पाल उम्र 17 वर्ष निवासी बेलड़ा गंगनहर में जा गिरा और डूबकर लापता हो गया। बाकी छात्र जीशान निवासी रहमतपुर, निशांत निवासी माजरा और आयुष साउथ ग्रीन सिटी बेलड़ा ने शोर मचाया तो लोगों की भारी भीड़ मौके पर ही जमा हो गई लोगों ने डूब रहे छात्र को बचाने का प्रयास किया वहीं सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता छात्र को तलाश करने की प्रयास किया लेकिन फिलहाल छात्र का कोई पता नहीं लग पाया है वही जानकारी पाकर छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसआई गिरीश चन्द्र ने बताया कि जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।