देशभर में कोरोना के मामलों में उछाल, उत्तराखंड में नियम सख्त

Spread the love

देश भर में कोरोना की तीसरी लहर तेज़ी से बढ़ रही है,  अब नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है ऐसे में उत्तराखंड में भी नियमों की सख्ती की जा रही है। साथ ही हाईकोर्ट सहित अन्य कई अदालतों में अब वर्चुअली कामकाज होगा। राहत की बात ये है कि उत्तराखंड में किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। शनिवार आठ जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 141986 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 285 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई। एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 117100 मामले सामने आए थे। देश में अब सक्रिय मामले बढ़कर 472169 हो गए हैं। देश में रिकवरी रेट 97.30 फीसद है। अब तक देश में कोरोना से कुल 34412740 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कुल 483463 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक देश में वैक्सीन की कुल 150.06 करोड़ डोज दी जा चुकी है।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में शुक्रवार सात जनवरी को कोरोना के 117100 नए मामले और 302 मरीजों की मौत, गुरुवार छह जनवरी को 90928 नए कोविड-19 के मामले और 325 लोगों की मौत, बुधवार पांच जनवरी को कोरोना के 58097 नए केस और 534 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार चार जनवरी को कोरोना के 37379 नए केस और 124 लोगों की मौत, सोमवार तीन जनवरी को कोविड-19 के 33750 नए मामले और 123 लोगों की मौत, रविवार दो जनवरी को कोरोना के 27553 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 284 मृत्यु हुई। शनिवार एक जनवरी को 22775 नए कोरोना संक्रमित और 406 लोगों की मौत हुई थी।
चिंता बढ़ा रहा है ओमिक्रॉन
ओमिक्रॉन वैरिएंट भी देश में चिंता बढ़ा रहा है। अब तक कुल 3071 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिल चुके हैं। ये संक्रमित 27 राज्यों में हैं। एक दिन पहले संक्रमितों की संख्या 3007 थी। अब तक ओमिक्रॉन से 1203 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
उत्तराखंड में नए संक्रमितों का आंकड़ा आठ सौ के पार
उत्तराखंड में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अब प्रदेश में कोई भी जिला कोरोनामुक्त नहीं रहा। प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। शुक्रवार सात जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 814 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले गुरुवार छह जनवरी को 630 नए संक्रमित मिले थे। राहत की बात ये है कि किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 1332 केंद्रों में 81749 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

कोरोना से अब तक 7423 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 347912 हो गई है। इनमें से 331903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 147 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 2022 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7423 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.40 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
नौ जनवरी से नियम हो रहे सख्त
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड गाइडलाइन में फिर से बदलाव होने जा रहा है। कुछ नियम सख्त किए जा रहे हैं। ये नए नियम नौ जनवरी से लागू हो जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। सिनेमा हाल, शॉपिंग माल में अब 50 फीसद क्षमता से ही लोग उपस्थित हो सकेंगे। वहीं, स्वीमिंग पुल, वाटर पार्क आदि 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। नाइट कर्फ्यू की अवधि रात दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक ही रहेगी। हालांकि नाइट कर्फ्यू का कोई फायदा नजर नहीं आता। साथ ही खेल प्रशिक्षण में भी 50 फीसद क्षमता की गई है। सार्वजनिक समारोह, मनोरंजन, आदि गतिविधियों में 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी।
साथ ही राजनीतिक रैलियों में भी 16 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। विवाह समारोह व शव यात्रा में 50 फीसद क्षमता के साथ उपस्थिति की अनुमति होगी। होटल रेस्तराओं में भी 50 फीसद क्षमता रखी गई है। 12वीं तक कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद हैं। ऑनलाइन पढ़ाई होगी। हालांकि निजी स्कूलों में तो 23 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है। बाहरी राज्यों से आने वालों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे से पहले तक दिखानी होगी। साथ ही सार्वजनिक स्थलों में मास्क और शारीरिक दूरी जरूरी है।
गाइडलाइन पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

नैनीताल हाईकोर्ट सहित कई अदालतें 10 दिसंबर से वर्चुअली
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उच्च न्यायालय ने चुनिंदा निचली अदालतों में भी दस जनवरी से वर्चुअल मोड पर जरूरी मामलों की सुनवाई के दिशा निर्देश जारी किए है। शुक्रवार शाम को रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।जिसमें कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों में कोविड मामलों का आंकलन किया गया। भारत सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों, अधिवक्ता, वादकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दस जनवरी से अग्रिम आदेश तक देहरादून जिले में चकराता को छोड़कर अधीनस्थ न्यायालय, हरिद्वार और ऊधमसिंह सिंह नगर, हल्द्वानी, रामनगर, कोटद्वार की अदालतों में मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद