SUV Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी
SUV Nissan Magnite 2023 लक्ज़री लुक और क्वालिटी फीचर्स के साथ
निसान मैग्नाइट लक्ज़री लुक और क्वालिटी फीचर्स के 6 लाख में दर बदर भटकने से भी नहीं मिलेंगी इतनी जबरदस्त कार इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है।
UV Nissan Magnite 2023 लक्ज़री लुक और क्वालिटी फीचर्स के साथ Nissan Magnite की एसयूवी की कीमत कार ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड काफी बढ़ी है।
ज्ञातव्य हो कि जिसके चलते अन्य कपंनिया भी अपनी पुरानी कारों को नए फीचर्स के अपडेट करके SUV पेश कर रही है इस एसयूवी को लोग इसके आकर्षक लुक और काफी कम कीमत के लिए पसंद करते हैं।
FREE Demat Account Angel One | Open your Trading & Investment account with Angel One for FREE
Nissan एसयूवी सेगमेंट की इस धाकड़ कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें Auto की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, लेदर कवर से लिपटा हुआ स्टीयरिंग व्हील, 10 लीटर का ग्लव बॉक्स, Android और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस Apple CarPlay और जैसे क्वालिटी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
Nissan का पॉवरफुल इंजन
Magnite SUV में इंजन की बात की जाये तो Nissan Magnite में दो अलग-अलग इंजन देखने को मिलेंगे। जिसमे पहला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72ps की Power और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में क्षमता रखता है साथ ही Nissan में दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन कार में देखने को मिल सकता है।
Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी
Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी
ज्ञातव्य हो कि इन दिनों S
SBI Card | एसबीआई कार्ड के नए एमडी एवं सीईओ का कार्यभार अभिजीत चक्रवर्ती ने किया ग्रहण
एडवांस सेफ्टी फीचर्स SUV Nissan Magnite
Nissan Magnite के इस SUV में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें सभी वैरिएंट्स में EBD के साथ ABS, Two एयरबैग, Wheel (व्हीकल) डायनामिक कंट्रोल (VDC), हिल स्टार्ट असिस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट, कीलेस एंट्री, इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉक जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टमएंटी-रोल बार देखने को मिलेंगे।
Price कीमत SUV Nissan Magnite
Market में इस Car की कीमत की बात करें तो SUV Nissan Magnite की मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये के करीब की रखी गई है। इसके अलग अलग वेरिंएट Exam XE, XL, XV and XV Perineum के साथ इसकी ऑन रोड (On road) कीमत 8-9 लाख रुपये के आसपास है।