डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला के अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने पब्लिक इंटर कालेज की छात्रा अमीषा परवीन के बोर्ड परीक्षा में 23वा स्थान लाने पर उसे आगे की पढाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए उसे पाठयक्रम संबंधित पुस्तकें भेट की। गुरुवार को तेलीवाला गांव में अमीषा के घर पहुंचे अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने मेधावी छात्रा को कक्षा ग्यारह की पुस्तके भेट कर उसका उत्साह वर्धन किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है,आवश्यकता उन्हे आगे बढाने की है। अमीषा ने कम संसाधनों के बावजूद जो सफलता प्राप्त की है वह काबिले तारीफ है। इससे दूसरे बच्चो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उसके निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पब्लिक इंटर कालेज की प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष कमल अरोड़ा,शिक्षक अश्विनी गुप्ता,भारत गुप्ता,आजम,फुरकान आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।