मसूरी मालरोड चॉकलेट के पास शुभम स्टोर के ताले देर रात को चोरों ने ताले तोड़कर हजारों के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व पर घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई वहीं आसपास के सीसीटीवी लगे कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि चोर द्वारा दुकान से कीमती मोबाइल, समान और नगदी पर हाथ साफ किया है वहीं पास की ही कपड़ों की दुकान पर से भी ताले तोड़ने का प्रयास किया पर सेंट्रल लॉक ना टूटने के कारण वह नाकामयाब रहा। वही पास लगे सीसीटीवी कैमरे में करीब 3 बजे चोर दुकान में घुसा और करीब 20 मिनट चोरी करने के बाद वह दुकान से बाहर निकला।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि रात को काफी ठंड वह बारिश होने के कारण चोर द्वारा इस पूरी घटना को अंजाम दिया है।उन्होने कहा कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है वह पास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर देखा गया है जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होने कहा कि मसूरी में रात्रि पुलिस की गश्त का बढाने के निर्देश दे दिये गए है।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए एक चोरी व अन्य घटनाओं का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाती है इसको लेकर जल्द नगर पालिका प्रशासन से आग्रह करेंगे कि वह मसूरी के सभी मुख्य चौकों पर कैमरे लगाने की व्यवस्था करें वह सभी दुकानदारों से भी आग्रह किया जाएगा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए और जिन लोगों ने पूर्व में लगा रखे हैं परंतु उनके मेंटेनेंस के कारण कई कैमरे खराब हो रखे हैं उनको भी जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए जाएंगे। चोरी की घटना सूचना पर मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने मसूरी कोतवाल से तत्काल चोरी का खुलासा करने की मांग की वहीं उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने की भी मांग की है