मसूरी शहर में गुलदार और भालू का धमक देखने को मिल रहा है मसूरी में शनिवार की देर रात को कैमल बैक क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिया वह गुलदार द्वारा एक कुत्ते को भी अपना निवाला बनाया है। वही दूसरी ओर मसूरी टिहरी बाईपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के समीप भालू एक घर में घुस गया जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है । स्थानीय लोगों ने गुलदार और भालू की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद मसूरी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुचे। कैमल बैक रोड स्थानीय निवासी नमिता कुमाई ने बताया कि घर के बाहर उनका कुत्ता था जिसको गुलदार द्वारा हमला कर मार दिया गया। उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड जगंल से सटा हुआ है जिस कारण अकसर यहा जगली जानवर आ जाते है परन्तु गुलदार की धमक के कारण क्षेत्र में दहशत का महौल है।
वहीं दूसरी ओर आईडीएच बिल्डिंग के पास एक भालू घर में घुस गया जिससे क्षेत्र में रात भर हड़कंप मचा रहा वहीं वन विभाग की टीम को वन विभाग को भालू की सूचना दी गई इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटाखे और बम फोड़े गए जिससे कि भालू जगल की ओर भागे जाये परंतु वन विभाग की टीम को भालू नहीं मिला। डीएफओ मसूरी कहकंशा नसीम ने बताया कि गुलदार और भालू की सूचना मिलने पर उनके द्वारा वन विभाग की टीम दोनों क्षेत्रों में भेज दी गई है वही रात्रि को वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दे दिये गए है वही उन्होने सभी लोगो से सतर्क रहने का आग्रह भी किया गया है। शिफन कोर्ट संगर्घ समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने बताया कि शिफन कोर्ट से बेघर हुए कुछ लोगों को आईडीएच बिल्डिंग के पास अस्थाई रूप से बसाया गया है परन्तु लगातार क्षेत्र में जगली जानवरो देखे जा रहे है जिससे लोगों में खौफ है। उन्होने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगो को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाये।