UKPSC Recruitment | UKPSC ने सहायक लेखाकार के पदों में किया भारी बदवाल- जानिए पूर्ण जानकारी

Spread the love

UKPSC Recruitment for the posts of Assistant Accountant | UKPSC ने सहायक लेखाकार के पदों में किया भारी बदवाल- जानिए पूर्ण जानकारी

UKPSC ने सहायक लेखाकार के पदों में किया भारी बदवाल- जानिए पूर्ण जानकारी

आरक्षण के पदों बदलाव – UKPSC ने आरक्षण (सहायक लेखाकार) (UKPSC Recruitment for the posts of Assistant Accountant) के पदों में बदलाव किए हैंl जानकारी के अनुसार जिलों के हिसाब से सहायक लेखाकार के पदों में UKPSC ने आरक्षण के पदों यह बदलाव किए गए हैंl UKPSC द्वारा किए गए इस बदलाव से घबराने की बात नही कि परन्तु जानकारी के अनुसार – असल बात यह है कि पदों में बदवाल किये जाने से ना तो पदों को बढ़ाया गया और ना ही घटाया गया बल्कि इधर से उधर किया गया। पदों कि संख्या यथावत् है।

UKPSC made changes in the posts of assistant accountant of reservation | UKPSC ने किए आरक्षण के सहायक लेखाकार के पदों में बदलाव, UKPSC Assistant Accountant Posts | UKPSC, Assistant Accountant Posts UKPSC 2022,UKPSC Recruitment 2022, posts of Assistant Accountant, UKPSC, सहायक लेखाकार पोस्ट UKPSC 2022, यूकेपीएससी भर्ती 2022, सहायक लेखाकार के पद, Jobs 2022, UKPSC 2022 post, Assistant Accountant Posts, UKPSC 2022,UKPSC Recruitment 2022, posts of Assistant Accountant, UKPSC,यूकेपीएससी, सहायक लेखाकार पद यूकेपीएससी 2022, यूकेपीएससी भर्ती 2022, सहायक लेखाकार के पद, यूकेपीएससी, सहायक लेखाकार पोस्ट यूकेपीएससी 2022, यूकेपीएससी भर्ती 2022, सहायक लेखाकार के पद, नौकरियां 2022, यूकेपीएससी 2022 पद, सहायक लेखाकार पद, यूकेपीएससी 2022, यूकेपीएससी भर्ती 2022, सहायक लेखाकार, यूकेपीएससी के पद
UKPSC made changes in the posts of assistant accountant of reservation | UKPSC ने किए आरक्षण के सहायक लेखाकार के पदों में बदलाव

ज्ञातव्य हो कि UKPSC ने सहायक लेखाकार (UKPSC Recruitment for the posts of Assistant Accountant) के 661 पदों पर 28 अक्तूबर को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। 17 नवंबर तक इस परीक्षा के आवेदन मांगे गए थे। 12 फरवरी 2023 को यह परीक्षा होनी है।

मीडिया ने अपना कार्य किया अब आपकी इस विषय जानकारी जरूर होनी चाहिए कि इस भर्ती परीक्षा के लिए जिलों से संशोधित अधियाचन आए, जिसके हिसाब से आयोग ने विभिन्न विभागों में आरक्षणवार पद संख्या में बदलाव जारी किया है।

विभिन्न जिलों के कोषागार एवं कोषागार, पेंशन एवं हकदारी निदेशालय की ओर से यह बदलाव भेजे गए हैं।

Army Signal Corps through the CDS entry for women the join | आर्मी सिग्नल कोर के जरिए सीडीएस की एंट्री में महिलाएं शामिल होती हैं

जानिए- इन पदों में हुआ बदलाव –

  • कोषागार गढ़वाल विभाग में पहले 23 पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी, जो अब 38 कर दिए गए हैं l
  • कोषागार देहरादून विभाग में पहले 20 पद निकाले गए थे जो अब बढ़ाकर 28 कर दिए गए हैं l
  • कोषागार पिथौरागढ़ विभाग में 19 पदों को बढ़ाकर 23 कर दिए गए हैं l
  • चमोली कोषागार विभाग में पहले निकाले गए पदों की संख्या 15 थी जो अब बढ़ाकर 24 कर दी गई है l
  • अल्मोड़ा कोषागार विभाग में पहले 17 पद जारी किए थे जो अब बढ़ाकर 20 कर दिए गए हैंl
  • कोषागार टिहरी विभाग में पहले 17 थे और अभी भी 17 ही पद हैं l
  • कोषागार उधम सिंह नगर विभाग में 15 पदों को बढ़ाकर 16 कर दिए गए हैं l
  • रुद्रप्रयाग कोषागार विभाग में पहले 9 पद थे जो अब बढ़ाकर 10 पद कर दिए गए हैंl
  • नैनीताल कोषागार विभाग में पदों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 कर दी गई हैं l
  • हरिद्वार कोषागार विभाग में भी पदों की संख्या 7 से बढ़ाकर 8 कर दी गई है l
  • कोषागार पेंशन एवं हकदारी निदेशालय में पहले 63 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी, जिनकी संख्या घटाकर 19 कर दी गई हैl

वहीं सात अन्य युवाओं को अधिकतम आयु में छूट देते हुए आवेदन का मौका दिया गया है। यह उम्मीदवार 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही हाईकोर्ट ने 44 युवाओं को सहायक लेखाकार भर्ती में आवेदन का मौका दिया है।

Imperishable God | Avinashi Bhagwan | अविनाशी से वैर रखना बुद्धिमानी नही है

UKPSC has made huge changes in the posts of Assistant Accountant – know full details

Changes in reservation posts – UKPSC has made changes in the posts of reservation (Assistant Accountant). According to the information, UKPSC has made these changes in the posts of reservation in the posts of Assistant Accountant according to the districts. It is a matter of panic due to this change made by UKPSC. No, but according to the information – the fact is that due to the change in the posts, the posts were neither increased nor decreased, but were moved from here to there. The number of posts remains the same.

It may be noted that the UKPSC had issued an advertisement for the recruitment of 661 posts of Assistant Accountant on 28 October. Applications for this examination were sought till 17 November. This exam is to be held on 12 February 2023.

The media has done its job, now you must be aware that for this recruitment examination, revised requisitions have come from the districts, according to which the Commission has issued a change in the reservation-wise number of posts in various departments.

These changes have been sent by the Directorate of Treasuries and Treasuries, Pension and Entitlements of various districts.

National President of Bharatiya Janata Party Mr P Nadda | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी नड्डा

Know- Changes in these posts –

  • In the Treasury Garhwal Department, earlier a release was issued on 23 posts, which have now been increased to 38.
  • Earlier 20 posts were removed in Treasury Department Dehradun, which has now been increased to 28.
  • In Treasury Pithoragarh Department, 19 posts have been increased to 23.
  • Earlier the number of posts removed in Chamoli Treasury Department was 15, which has now been increased to 24.
  • Earlier 17 posts were issued in Almora Treasury Department which has now been increased to 20.
  • Earlier there were 17 posts in Treasury Tehri Department and still there are only 17 posts.
  • 15 posts have been increased to 16 in Treasury Udham Singh Nagar Department.
  • Earlier there were 9 posts in Rudraprayag Treasury Department, which have now been increased to 10 posts.
  • The number of posts in Nainital Treasury Department has been increased from 9 to 12.
  • The number of posts in Haridwar Treasury Department has also been increased from 7 to 8.
  • In the Treasury Pension and Entitlement Directorate, earlier a release was issued for 63 posts, whose number has been reduced to 19.

At the same time, seven other youths have been given a chance to apply by giving relaxation in maximum age. These candidates can apply online till December 17, as well as the High Court has given 44 youths an opportunity to apply for Assistant Accountant recruitment.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद