महिलाओं में मूत्र रिसाव (Urine Leakage) की शिकायत सामान्य लक्षण – खांसने, हंसने, छींकने, व्यायाम करने

Spread the love

Contents hide
1 महिलाओं में मूत्र रिसाव (Urine Leakage) की शिकायत सामान्य लक्षण – डॉ सुमिता प्रभाकर बताती है कि, मूत्र असंयम, या मूत्र का अनैच्छिक रिसाव, एक सामान्य लक्षण है जो कई महिलाओं को प्रभावित करता है। इस समस्या की व्यापकता उम्र के साथ बढ़ती जाती है, क्योंकि 45 वर्ष से अधिक उम्र की अधिकतर महिलाओं में मूत्र रिसाव की शिकायत हो सकती है, यह समस्या उम्र बढ़ने और प्रसव के बाद हो सकती है । तनाव मूत्र असंयम शारीरिक गतिविधियों के संबंध में अनैच्छिक मूत्र रिसाव है, जैसे कि खांसने, हंसने, छींकने, व्यायाम करने या यहां तक कि चलने से भी हो सकता है । इस गंभीर बीमारी को महिलाएं उम्र के साथ होने वाली आम समस्या मान लेती है परन्तु इसका इलाज संभव है और अब तो लेज़र के उपयोग से एक दिन में बिना किसी टीके या सर्जरी के इस समस्या में सुधार लाया जा सकता है।
3 Urine Leakage – डॉ सुमिता प्रभाकर बताती है कि, मूत्र असंयम, या मूत्र का अनैच्छिक रिसाव, एक सामान्य लक्षण है जो कई महिलाओं को प्रभावित करता है। इस समस्या की व्यापकता उम्र के साथ बढ़ती जाती है, क्योंकि 45 वर्ष से अधिक उम्र की अधिकतर महिलाओं में मूत्र रिसाव की शिकायत हो सकती है, यह समस्या उम्र बढ़ने और प्रसव के बाद हो सकती है । तनाव मूत्र असंयम शारीरिक गतिविधियों के संबंध में अनैच्छिक मूत्र रिसाव है, जैसे कि खांसने, हंसने, छींकने, व्यायाम करने या यहां तक कि चलने से भी हो सकता है । इस गंभीर बीमारी को महिलाएं उम्र के साथ होने वाली आम समस्या मान लेती है परन्तु इसका इलाज संभव है और अब तो लेज़र के उपयोग से एक दिन में बिना किसी टीके या सर्जरी के इस समस्या में सुधार लाया जा सकता है।

महिलाओं में मूत्र रिसाव (Urine Leakage) की शिकायत सामान्य लक्षण – डॉ सुमिता प्रभाकर बताती है कि, मूत्र असंयम, या मूत्र का अनैच्छिक रिसाव, एक सामान्य लक्षण है जो कई महिलाओं को प्रभावित करता है। इस समस्या की व्यापकता उम्र के साथ बढ़ती जाती है, क्योंकि 45 वर्ष से अधिक उम्र की अधिकतर महिलाओं में मूत्र रिसाव की शिकायत हो सकती है, यह समस्या उम्र बढ़ने और प्रसव के बाद हो सकती है । तनाव मूत्र असंयम शारीरिक गतिविधियों के संबंध में अनैच्छिक मूत्र रिसाव है, जैसे कि खांसने, हंसने, छींकने, व्यायाम करने या यहां तक कि चलने से भी हो सकता है । इस गंभीर बीमारी को महिलाएं उम्र के साथ होने वाली आम समस्या मान लेती है परन्तु इसका इलाज संभव है और अब तो लेज़र के उपयोग से एक दिन में बिना किसी टीके या सर्जरी के इस समस्या में सुधार लाया जा सकता है।

महिलाओं में मूत्र रिसाव (Urine Leakage) की शिकायत सामान्य लक्षण – चिकित्सकों के लिए “एस्थेटिक गायनी लेज़र (Aesthetic Gynecological Laser)” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

देहरादून: महिलाओं में मूत्र रिसाव (Urine Leakage) की शिकायत सामान्य लक्षण – लेज़रवेल अकादमी के द्वारा देहरादून में “एस्थेटिक गायनी लेज़र (Aesthetic Gynecological Laser)” विषय पर एक दिन की कार्यशाला का आयोजन डॉक्टर्स के लिए किया गया। इस कार्यशाला में पंजाब, कर्नाटक, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के डॉक्टर्स ने भाग लिया।

महिलाओं में मूत्र रिसाव (Urine Leakage) – इस कार्यशाला का आयोजन डॉ सुमिता प्रभाकर के नेतृत्व में लेज़रवेल अकादमी और बोर्ज़ हेगर जर्मनी के द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रमुख प्रशिक्षक डॉ सुमिता प्रभाकर ने एस्थेटिक गायनोकॉलोजी का परिचय, लेज़र फिजिक्स, लेज़र सुरक्षा, पी आर पी और स्त्री रोग में लेज़र विषयों पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला में डॉ मीनू वैश, डॉ रेखा श्रीवास्तव और डॉ ज्योति शर्मा ने भी व्याख्यान दिए। इसके बाद चिकित्सको को लेज़र पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी गयी।

एस्थेटिक गायनी लेज़र (Aesthetic Gynecological Laser)- कार्यक्रम की डायरेक्टर डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया की एस्थेटिक गायनी में लेज़र के उपयोग से स्त्रियों में होने वाली कई जटिल स्वास्थ समस्याओं का आसान इलाज संभव हो सकता है। महिला रोग में एस्थेटिक गायनी एक तेज़ी से बढ़ती हुई उप विशेषता में से एक बन रहा है। ज़्यादातर यह माना जाता है की इस विशेषता में कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं ही शामिल हैं परन्तु यह कॉस्मेटिक से अधिक शारीरिक कार्यक्षमता को सुधरता है।

महिला रोग में लेज़र के प्रयोग से महिलाओं में प्रसव के बाद या उम्र बढ़ने के साथ होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बाद शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाने या बहाल करने में मदद करता है। प्रसव के बाद कई महिलाएं कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं के द्वारा शरीर में हुए बदलावो में परिवर्तन चाहती है जैसे कि प्रसव के निशान को हटाना और प्रसव के बाद योनि की दीवार में बदलाव। यह अब लेजर द्वारा किया जा रहा है। स्त्री रोग में लेज़र एक नई तकनीक है देहरादून की लेजरवेल अकादमी में प्रशिक्षण के लिए दुनिया भर से डॉक्टर इसके प्रशिक्षण लिए आ रहे हैं।

एस्थेटिक गायनी लेज़र (Aesthetic Gynecological Laser)- मूत्र का अनैच्छिक रिसाव को रोकने में कारगर है लेज़र

Urine Leakage – डॉ सुमिता प्रभाकर बताती है कि, मूत्र असंयम, या मूत्र का अनैच्छिक रिसाव, एक सामान्य लक्षण है जो कई महिलाओं को प्रभावित करता है। इस समस्या की व्यापकता उम्र के साथ बढ़ती जाती है, क्योंकि 45 वर्ष से अधिक उम्र की अधिकतर महिलाओं में मूत्र रिसाव की शिकायत हो सकती है, यह समस्या उम्र बढ़ने और प्रसव के बाद हो सकती है । तनाव मूत्र असंयम शारीरिक गतिविधियों के संबंध में अनैच्छिक मूत्र रिसाव है, जैसे कि खांसने, हंसने, छींकने, व्यायाम करने या यहां तक कि चलने से भी हो सकता है । इस गंभीर बीमारी को महिलाएं उम्र के साथ होने वाली आम समस्या मान लेती है परन्तु इसका इलाज संभव है और अब तो लेज़र के उपयोग से एक दिन में बिना किसी टीके या सर्जरी के इस समस्या में सुधार लाया जा सकता है।

विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस

एस्थेटिक गायनी लेज़र (Aesthetic Gynecological Laser)- कार्यशाला के दौरान चिकित्सको ने विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस पर चर्चा की। यौन स्वास्थ्य पर शिक्षा, परामर्श और देखभाल के प्रति जागरूकता की ज़रूरत है। इस दौरान चिकिसको ने यौन क्रिया और मनोवैज्ञानिक परामर्श को संबोधित करने पर भी ज़ोर दिया।

उन्होंने कहा की सकारात्मक यौन और मनोसामाजिक विकास को बढ़ावा देना ज़रूरी है। इस कार्यशाला में डॉ सुमिता प्रभाकर, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ मीनू वैश, डॉ रेखा श्रीवास्तव, अरविन्द बिंदल डॉ विनीता और देशभर से आएं चिकित्सक उपस्थित रहे।

 

श्री नंदा देवी महोत्सव 2020

Vaishnav-Devi-Temples

श्री नंदा देवी महोत्सव के अंतर्गत आज मंदिर में सुंदरकांड पाठ के साथ नंदा चालीसा संपन्न हुई जिसमें पंडित भगवती प्रसाद जोशी कैलाश जोशी अनिल बिनवाल भीम सिंह कार्की मुकुल जोशी विमल चौधरी ,सानू साह , भुवन बिष्ट हीरा सिंह भारती साह हेमा साह सोनी जंतवाल गिरीश जोशी सुमन साह पारस जोशी रश्मि राणा शामिल रहे ।

nandadevi,nandadevirajjat,nandadevimela,nandadevifestival,nandadevimelanainital2022,nandadevimela2022,nandadevisong,nandadevimelanainital2022date,nandadeviyatra,nandadevimahotsav2022,nandadevimela2022date,nandadevilokjaatyatra2022,#nandadevilokrajjaat2022,maanandadevi,nandadevirajjat2014,nandadevimelanainital,nandadevirajjatyatra2014,nandadeviuttarakhand,nandadevimela202w,nandadevimela2021, vaishnodevimandir,vaishnodeviyatra,vaishnodeviaarti,vaishnodevi,vaishnodevilive,matavaishnodeviaartilive,livemaavaishnodevi,vaishnodevitemple,livedarshanvaishnodevi,maavaishnodeviaartifrombhawan,vaishnodeviliveaartidikhao,vaishnodeviliveaartitoday,liveaartivaishnodevitodaymorning,liveaartifrommaavaishnodevidevijitoday,matavaishnodevi,vaishnodevidarshan,matavaishnodevimandir,vaishnodevimandirindore,bedupakobaramshasong,बेडूपकोबरामशागीत,maannandasunandadevee, nandadevi,nanda,sunandadevi,nandadevimela,maanandasunanda,nandasunanda,jaimaanandasunanda,onandasunanda,nandasunandadola,maanandasunandamurti,nandasunandamaaart,nandasunandamela,nandasunandakikahani,nainitalnandasunanda,maanandasunandaidolsnainital,nandadevimandiralmora,nandasunandasongbymayaupadhyay,manandasunandakijai,nandadevisong,nandadevimelanainital,

छोलिया दल दसौली पिथौरागढ़ तथा ने शानदार प्रस्तुति दी। सीधा प्रसारण ताल चैनल यू ट्यूब फेस बुक से उत्तराखंड के अलावा पूरे विश्व में देखा गया।आज ए डी एम हरबीर सिंह ने गीत गुनगुनाए तो वार्ता के लिए मूर्ति निर्माण के कलाकार आरती सम्मल मोनिका साह मेघा बिष्ट गोधन सिंह सागर सोनकर कुंदन नेगी गोविंद नए मूर्ति निर्माण बारीकी एवम परंपरा प्रस्तुत की।

छोलिया दल दसौली पिथौरागढ़ तथा ने शानदार प्रस्तुति दी। सीधा प्रसारण ताल चैनल यू ट्यूब फेस बुक से उत्तराखंड के अलावा पूरे विश्व में देखा गया।आज ए डी एम हरबीर सिंह ने गीत गुनगुनाए तो वार्ता के लिए मूर्ति निर्माण के कलाकार आरती सम्मल मोनिका साह मेघा बिष्ट गोधन सिंह सागर सोनकर कुंदन नेगी गोविंद नए मूर्ति निर्माण बारीकी एवम परंपरा प्रस्तुत की।

nandadevi,nandadevirajjat,nandadevimela,nandadevifestival,nandadevimelanainital2022,nandadevimela2022,nandadevisong,nandadevimelanainital2022date,nandadeviyatra,nandadevimahotsav2022,nandadevimela2022date,nandadevilokjaatyatra2022,#nandadevilokrajjaat2022,maanandadevi,nandadevirajjat2014,nandadevimelanainital,nandadevirajjatyatra2014,nandadeviuttarakhand,nandadevimela202w,nandadevimela2021, vaishnodevimandir,vaishnodeviyatra,vaishnodeviaarti,vaishnodevi,vaishnodevilive,matavaishnodeviaartilive,livemaavaishnodevi,vaishnodevitemple,livedarshanvaishnodevi,maavaishnodeviaartifrombhawan,vaishnodeviliveaartidikhao,vaishnodeviliveaartitoday,liveaartivaishnodevitodaymorning,liveaartifrommaavaishnodevidevijitoday,matavaishnodevi,vaishnodevidarshan,matavaishnodevimandir,vaishnodevimandirindore,bedupakobaramshasong,बेडूपकोबरामशागीत,maannandasunandadevee, nandadevi,nanda,sunandadevi,nandadevimela,maanandasunanda,nandasunanda,jaimaanandasunanda,onandasunanda,nandasunandadola,maanandasunandamurti,nandasunandamaaart,nandasunandamela,nandasunandakikahani,nainitalnandasunanda,maanandasunandaidolsnainital,nandadevimandiralmora,nandasunandasongbymayaupadhyay,manandasunandakijai,nandadevisong,nandadevimelanainital,

रानी सह दीपिका बिनवाल दीपाली साह सभासद प्रेमा अधिकारी सहित दिल्ली विश्वविद्यालय के तथा नैनीताल निवासी डॉक्टर गोपाल कृष्ण साह नए सितार में सुध सारंग राग तिलक राज पहाड़ी प्रस्तुत कर मन मोहा।आनंद बिष्ट एवम अमन महाजन ने तबला पर शानदार संगत की।कार्यक्रम का संचनलन नवीन पांडे हेमंत बिष्ट मीनाक्षी कीर्ति प्रो ललित तिवारी परी साह मारूति साह नए किया ।

 

भू क़ानून अध्ययन समिति की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का बयान

“हमारी सरकार जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर गंभीर है। उत्तराखंड में ज़मीनों का दुरुपयोग न हो इसके लिए कानून में आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। उत्तराखंड में उद्योग लग सकें इसकी व्यवस्था भी की जाएगी।

उद्योगों की स्थापना भी हो लेकिन प्रदेश में जमीनों की अंधाधुंध बिक्री भी न हो और ज़मीन ख़रीद का  दुरुपयोग न हो इसके किए संतुलन बनाया जाएगा।

आर्थिक गतिविधियों को बनाए रखना है और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी करना है। भूमि भी प्राकृतिक संसाधन है। अतः इसका संरक्षण भी आवश्यक है।”

शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदान किये पं. दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार

  • शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदान किये पं. दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार।
  • इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल स्तर पर सर्वोत्कृष्ट परीक्षाफल देने वाले विद्यालय हुए पुरस्कृत।
  • इंटर एवं हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को भी किया गया सम्मानित।
  • शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं नवाचारी पहल के लिये सौ से अधिक शिक्षकों को भी मिला सम्मान।
  • बोधिसत्व मंथन शिक्षक संवाद में शिक्षकों ने रखे अपने विचार, शिक्षा की बेहतरी के लिये दिये सुझाव।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वर्ष 2022 की परिषदीय परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 8 छात्र-छात्राओं को प0 दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा परिषदीय परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यभर के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के तीन-तीन विद्यालयों को मुख्यमंत्री ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने-अपने विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सौ से अधिक शिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों ने बोधिसत्व मंथन शैक्षिक संवाद स्थापित किया, जिसमें शिक्षकों ने अपने-अपने कार्यां से अवगत कराते हुये सुझाव रखे।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षकों को सही मायने में देश का भविष्य बनाने वाला बताते हुए कहा कि शिक्षकों को भगवान का दर्जा प्राप्त है।

शिक्षक समाज की क्रीम हैं। ओपिनियन मेकर हैं। शिक्षा की बेहतरी तथा सामाजिक जन जागरूकता के लिये शिक्षकों के द्वारा किये जाने वाले प्रयास छात्रों के साथ अभिभावकों तक पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर नवाचार का है। छात्रों के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने, अपने-अपने क्षेत्रों में छात्रों की नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन भी शिक्षकों के माध्यम से होता है। शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षा नीति से इतर क्या बेहतर कर सकते हैं।

इस पर भी चिंतन की उन्होंने जरूरत बतायी। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) के सहयोग से राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रदेशभर के विज्ञान के छात्र-छात्राओं के अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही वैज्ञानिकों से सीखने का अवसर भी मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि किसी भी प्रकार की आपदा महामारी एवं दुर्घटना के कारण अनाथ हुए बच्चों की स्कूली शिक्षा (कक्षा 1 से 12वीं तक) की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा किये जाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री बालाश्रय योजना प्रारम्भ की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत बच्चों को पुस्तकें, गणवेश, बैग, जूते एवं मोजे, लेखन सामग्री आदि निशुल्क दी जायेगी।

बालिकाओं की शिक्षा व्यवस्था को प्रोत्साहित किये जाने के लिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की भाँति राज्य में चरणबद्ध रूप में प्रत्येक जनपद में बालिका आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे। जिसका नामकरण उत्तराखण्ड की महिला के नाम से समर्पित रहेगा। प्रदेश की राजकीय विद्यालयों में भूमि की उपलब्धता के आधार पर पंचायतों को दी जाने वाली धनराशि से खेल के मैदान तैयार किये जायेंगे।

माध्यमिक स्तर पर उपलब्ध अवस्थापना सम्बन्धी संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर हाईस्कूल स्तर पर 100 विद्यालयों में एकीकृत प्रयोगशाला एवं इण्टरमीडिएट स्तर पर 100 विद्यालयों में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल आदि की प्रयोगशालाएं स्थापित की जायेंगी।

प्रदेश के दुर्गम एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित अधिक छात्र संख्या वाले 50 विद्यालयों में प्रथम चरण में शिक्षकों के लिए शिक्षक आवास बनाये जायेंगे। पी०एम० पोषण योजना से आच्छादित विद्यालयों में छात्रों को एक दिन के स्थान पर सप्ताह में दो दिन दूध दिया जायेगा।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास में छात्र-छात्राओं की भोजन व्यवस्था हेतु रु० 100 /दिन की दर से धनराशि दी जायेगी तथा केन्द्र पोषित योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि के अतिरिक्त होने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

केन्द्रीय विद्यालयों के अनुरूप राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लम्बे अवकाश पर रहने की स्थिति में विद्यालयों में शिक्षण कार्य सतत बनाये रखने हेतु स्थानीय स्तर पर विषयगत शिक्षकों की व्यवस्था के लिए रू0 50000 (रु० पचास हजार मात्र) प्रधानाचार्य के निर्वतन पर रखे जाने की व्यवस्था की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बोधिसत्व मंथन शिक्षक संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा जो बहुमूल्य सुझाव प्रदान किये गये उसके अनुरूप शैक्षणिक परिवेश विकसित करने हेतु राज्य सरकार खुले मन से विचार कर प्रभावी कदम उठाऐगी। उन्होंने अपेक्षा की कि शिक्षा निदेशालय स्तर पर एक ऐसा प्रकोष्ठ गठित किया जाय जिसमें शिक्षक एवं शिक्षा प्रेमी, शैक्षणिक उन्नयन हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदान कर सकें तथा सकारात्मक सुझावों पर तत्परता से कार्यवाही के साथ ही प्रदेश को एक नई दिशा प्रदान की जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में निराशा का वातावरण था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया में देश का मान व सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने जय जवान जय किसान जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान का भी नारा दिया है। ज्ञान व विज्ञान को बढ़ावा देने में शिक्षकों को सहयोगी बनना होगा। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री के मोटिवेशन से हमारे खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद उन्हें प्रेरणा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में हमारा राज्य विकास की दृष्टि से अग्रणी राज्य बने इस दिशा में हम सबको प्रयास करने होंगे। यह सम सबकी सामूहिक यात्रा है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया में बेहतर कर सकते हैं। यह हमारा भाव होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 2025 तक शिक्षा के क्षेत्र में हमारा राज्य आदर्श प्रस्तुत करने वाला बने, नशा मुक्त एवं साक्षर उत्तराखण्ड की हमारी पहचान हो, इसका भी हमें संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने भी शिक्षकों के लिये कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिये शीघ्र ही 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों टैबलेट वितरित किये जायेगे। इसके अलावा सूबे के एक हजार विज्ञान शिक्षकों को राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान बैंगलुरू में शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि विज्ञान के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को और बेहत्तर ढंग से शिक्षा दी जा सके।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में चुनाव कार्यों में लगे शिक्षकों को हटा कर उनके स्थान पर आशा कार्यकत्रियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीएलओ का कार्य दिया जायेगा। शिक्षकों को केवल पठन-पाठन संबंधी कार्यों में ही लगाया जायेगा। शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये छह माह के भीतर राज्य का विद्या समीक्षा केन्द्र बनकर तैयार हो जायेगा। ऐसा करने वाला उत्तराखंड गुजरात के बाद देश का दूसरा राज्य बनेगा।

उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की कमी को देखते हुये 50 प्रतिशत पद प्रवक्ताओं की विभागीय परीक्षा की माध्यम से भरे जायेंगे। विभागीय मंत्री ने राज्य में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत शिक्षकों को चार अन्य कार्य भी दिये। जिसके तहत अपने विद्यालयों एवं आस-पास के गांवों को नशामुक्त एवं तम्बाकू मुक्त अभियान चलाना, छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाना, अपने विद्यालयों को ग्रीन कैम्पस में तब्दील करना तथा आस-पास के गांवों में साक्षरता अभियान चलाने का आह्वान किया।

बोधिसत्व मंथन शैक्षिक संवाद कार्यक्रम जिन उत्कृष्ट एवं नवाचार शिक्षकों ने अपने सुझाव दिये उनमें चम्पावत के श्री राजेन्द्र गरकोटी, सुश्री कमलेश जोशी, रूद्रप्रयाग के श्री पीयूष शर्मा, गंगोली हाट की सुश्री रेनु शाह, पिथोरागढ़ के श्री चन्द्र शेखर जोशी, पौडी के विष्णु पाल सिंह नेगी, श्री संतोष कुमार सिंह, बागेश्वर के श्री ख्याली दत्त शर्मा, उधम सिंह नगर के श्री दयाकृष्ण दलाई चमोली के विनीत कुमार आदि प्रमुख रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद