Uttarkashi: हिम-स्खलन की चपेट में आने से व्यक्तियों 26 की मौत (Nehru Mountaineering Institute Uttarkashi में हिम-स्खलन…

Spread the love

Draupadis Danda-2 (5670 m) 29 participants of the Advanced Mountaineering Course conducted by Nehru Mountaineering Institute Uttarkashi

Uttarkashi: दिनांक 04 अक्टूबर, 2022 को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Mountaineering Institute Uttarkashi), उत्तरकाशी द्वारा उत्तरकाशी जनपद के डोकरानी बामक हिमनद में संचालित एडवान्स पर्वतारोहण कोर्स के 29 प्रतिभागी द्रौपदी का डांडा-2 (5670 मी0) के आरोहण के समय हिम-स्खलन की चपेट में आ जाने के कारण समुद्र तल से लगभग 5200 मीटर ऊपर हिमनद में स्थित दरारों में फस गये थे।

भारतीय वायु सेना, थल सेना व भारत तिब्बत सीमा पुलिस के साथ ही गुलमर्ग, कश्मीर स्थित सेना के  Warfare  स्कूल (HAWS) का सहयोग लिया गया तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल के खोज एवं बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय वायु सेना, थल सेना व भारत तिब्बत सीमा पुलिस के साथ ही गुलमर्ग, कश्मीर स्थित सेना के Warfare  स्कूल (HAWS) का सहयोग लिया गया तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल के खोज एवं बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया।

हिम-स्खलन की चपेट में आ जाने के कारण समुद्र तल से लगभग 5200 मीटर ऊपर हिमनद में स्थित दरारों में फस
Nehru Mountaineering Institute Uttarkashi

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Mountaineering Institute Uttarkashi)

दिनांक 7 अक्टूबर, 2022 को बचाव दलों के द्वारा 29 लापता व्यक्तियों में से 26 के शव बरामद कर लिये गये हैं और वर्तमान में केवल 03 व्यक्ति ही लापता हैं। आज 26 प्राप्त शवों में 04 को उत्तरकाशी लाया गया। जिनकी पहचान निम्नवत् हैः

1. सुश्री सविता कंसवाल (प्रशिक्षक), पुत्री श्री राधेश्याम कंसवाल, ग्राम-लुंथरू, तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी।
2. सुश्री नौमी रावत (प्रशिक्षक), पुत्री श्री अवतार सिंह, ग्राम-भुक्की तहसील-भटवाड़ी उत्तरकाशी।
3. श्री शिवम कैंथुला (प्रशिक्षु), पुत्र श्री संतोष कैंथुला निवासी-नारकंडा, कुमारसैन, हिमाचल प्रदेश।
4. श्री अजय बिष्ट (प्रशिक्षु), पुत्र श्री डी.एस. बिष्ट, म.नं. 16, निकट गोपालधारा, धारानौला जनपद अल्मोड़ा उत्तराखण्ड।

उपरोक्त व्यक्तियों के शवों को अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। अन्य व्यक्तियों की पहचान नहीं की जा सकी है।

दोपहर बाद मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर प्रचालन बाधित हो गया था जिसके कारण शवों को जनपद मुख्यालय नहीं लाया जा सका, यद्यपि प्रभावित क्षेत्र में खोज एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

वर्तमान तक उक्त घटना में प्रभावित व्यक्तियों का विवरण निम्नवत् हैः-
1. कुल व्यक्ति – 61
2. सुरक्षित व्यक्ति – 32
3. मृत व्यक्ति – 26
4. लापता व्यक्ति – 03

वहीं  जिला प्रशासन ने छह से आठ अक्तूबर तक ट्रेकिंग और पर्वतारोहण (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Mountaineering Institute Uttarkashi)) गतिविधियों पर रोक लगा दी है। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने यह निर्णय लिया।

आज सुबह जनपद मुख्यालय में हाई एटीट्यूड वेलफेयर स्कूल गुलमर्ग की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। यह अपने आप में एक विशेषज्ञ टीम है। क्योंकि पूरे देश में गुलमर्ग में एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां बहुत अधिक ऊंचाई पर रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में  NH -734 खंड के कार्य को 2,006.82 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में  NH -734 खंड के मुरादाबाद – ठाकुरद्वारा – काशीपुर, मुरादाबाद और काशीपुर बाईपास सहित सेक्शन के सुधार और उन्नयन के कार्य को 2,006.82 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

The Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami has approved the work of improvement and upgradation of sections including Moradabad – Thakurdwara – Kashipur, Moradabad and Kashipur bypass of NH-734 section in the state of Uttar Pradesh and Uttarakhand at a cost of Rs. 2,006.82 crore. Modi and Union Minister for Road Transport and Highways Shri Nitin Gadkari.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विकास के हाईवे से निश्चित रूप से उत्तराखण्ड में पर्यटन और उद्योगों के विकास को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में कनेक्टीवीटी में अभूतपूर्व काम हुआ है। जिसका लाभ भी राज्य को हो रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद