Valley of Flowers Glory on Hemkund Sahib | हेमकुंड साहिब पर फूलों की घाटी की महिमा
फूलों की घाटी/ Flower Valleys
फूलों की घाटी (Valley of Flowers) की सुंदरता गर्मियों के मौसम में अपने पूरे यौवन पर निखर जाती है मानौ ऐसा लगता है कि यहां पर स्वर्ग से कोई परी उतर आई हो प्रकृति का इतना सुन्दर दृश्य बड़ा शानदार है कि वह प्राकृत्या (ईश्वर) प्राकृत्या (ईश्वर)कितना सुंदर होगा जिसने इतनी सुंदर प्रकृति बनाई है और यहां के सुंदर दृश्यों को देखने के लिए बड़ी तादाद में देश-विदेश के सैलानी समय-सयम पर यहां पहुंच रहे है और यहां का सुंदर नजारा एक पल में अपनी आंखों में भर लेते है।
चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी; विश्व के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हेमकुंड यात्रा के दौरान फूलों की घाटी का लुफ्त न उठाया तो समझ ले कि आप ने काफी कुछ मिस कर दिया। इसलिए अपनी यात्रा के दौरान फूलों की घाटी को देखना न भूलें।
फूलों की घाटी (Valley of Flowers) में आपको हिमालयी नीली पॉली, दुर्लभ ब्रह्म कमल, ऑरेंज पॉनीटेला, आस्ट्रालागस और रोज़्ाा जैसे फूल देखने को मिल सकते है। इसके साथ-साथ हिमालय की बर्फीली वादियों में कुदरत के इस बगीचे को देखना अदृभुत है।
Election | कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा चुनाव Results 2022 to 2025 Declared
उत्तराखण्ड राज्य में स्थित इस घाटी को राष्ट्रीय उद्यान माना जाता है। इसे विश्व धरोहर में शामिल किया गया है। यह उद्यान 8750 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। ऐसा माना जाता है कि यहां पर 300 से भी ज्यादा फूलों की प्रजातियां देखने को मिल जाती है। पर्यटकों और वैज्ञानिकों के लिए यह घाटी आकर्षण का केन्द्र है। एक बार यहां आकर सैलानी आपनी हर यात्रा में यहां आना पसंद करते हैं।
फलों की घाटी के मनमोहक दृश्य के साथ-साथ यहां सैलानी वन्य जीवों व रंग बिरंगे हिमालयी पक्षियों का भी सुन्दर आनन्द ले सकते है। जहां प्रकृति ने अपने अनेक खजाने प्रकृति प्रेमियों के लिए खुल रखे है।
Valley of Flowers Enjoy | फूलों की घाटी का आनंद
Flower Valley
The beauty of the Valley of Flowers shines in its full youth in the summer season, as if an angel has descended from heaven, such a beautiful scene of nature is very magnificent, how beautiful must be the nature (God) who created such a beautiful place. Nature has created and to see the beautiful scenes here, a large number of tourists from India and abroad are reaching here from time to time and the beautiful view here fills their eyes in a moment.
Valley of Flowers located in Chamoli district; It has become the center of attraction for the people of the world. If you did not enjoy the Valley of Flowers during the Hemkund Yatra, then understand that you have missed a lot. So do not forget to visit the Valley of Flowers during your visit.
In the Valley of Flowers, you can find flowers like Himalayan Blue Poly, rare Brahma Kamal, Orange Ponytella, Astralagus and Rosa. Along with this, it is wonderful to see this garden of nature in the snowy plains of the Himalayas.
Located in the state of Uttarakhand, this valley is considered a national park. It has been included in the World Heritage. This park is spread over 8750 square kilometers. It is believed that more than 300 species of flowers are found here. This valley is a center of attraction for tourists and scientists. After coming here once, tourists like to come here in every trip.
Along with the beautiful view of the Valley of Fruits, tourists can also enjoy beautiful wildlife and colorful Himalayan birds here. Where nature has kept its many treasures open for nature lovers.