थराली । डेढ़ किलो चरस सहित दो युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक चमोली ने थराली थाने को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी विकासखंड देवाल से कुछ लोग अवैध रूप से चरस के कारोबार को आंजम देने की फीराक में हैं। जिस पर उनके नेतृत्व में पुलिस ने देवाल तिराहे में गहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान दो युवकों से डेढ़ किलो चरस बरामद की गई। बताया कि देवाल ब्लाक के हिमनी निवासी बलवीर सिंह के पास से 712 ग्राम एवं मुकेश दानू से 788 ग्राम चरस बरामद की गई हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग दो लाख पच्चीस हजार आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गिरफ्तार दोनों युवकों द्वारा चरस की इस बड़ी खेप को कहाँ से लाया गया और कहाँ ले जाया जा रहा था, इस मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने नशें की इस बड़ी खेप को पकड़ने पर थाना थराली की सराहना करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के द्वारा थराली की पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की भी घोषणा की गई है।