हरिद्वार। विजिलेंस विभाग ने रुड़की तहसील में आज सुबह छापेमारी में 15 हजार की रिश्वत लेते हुए एक कानूनगो को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस विभाग द्वारा की गयी इस औचक कार्यवाही से तहसील परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों एक महिला से रुड़की तहसील में तैनात कानूनगो राजकुमार सैनी द्वारा किसी कार्य को कराने के लिए रिश्वत की मांग की गयी थी। जिस पर बात तय होने के बाद महिला द्वारा विजिलेंस को मामले की शिकायत की गयी थी। आज महिला उक्त कानूनगों को रिश्वत के 15 हजार देने तहसील पहुंची। जैसे ही कानूनगो द्वारा उक्त 15 हजार की रकम महिला से ली गयी तो वहां पहले से ही मौजूद विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया। विजिलेंस टीम द्वारा अचानक की गयी उक्त कार्यवाही से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। बहरहाल वहां मौजूद पुलिस ने लोगों को इधर उधर हटाया वहीं विजिलेंस विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।